Kannappa New Poster: भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार का नया लुक, इस दिन रिलीज होगी मूवी

Published : May 18, 2025, 01:47 PM IST
akshay kumar kannappa movie new poster

सार

Akshaya Kumar Film Kannappa: अक्षय कुमार फिल्म केसरी 2 के कारण चर्चा में है। अब उनकी साउथ डेब्यू फिल्म कन्नप्पा को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है, साथ ही नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है। 

Akshaya Kumar Kannappa New Poster: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काफी समय से अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, फिल्म उम्मीद के हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाए। इसी बीच अक्षय अपनी कुछ अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए। उनकी फिल्म हाउसफुल 5 का दूसरा गाना भी हाल ही में रिलीज हुआ था। वहीं, अब अक्षय की अपकमिंग फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) से उनका नया लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में अक्षय भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्टर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा

अक्षय कुमार फिल्म कन्नपप्पा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। फैन्स उनकी इस फिल्म का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म मेकर विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा को 27 जून को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने सोशल मीडिया पर भगवान शिव के रूप में अक्षय का एक नया लुक जारी किया। कन्नप्पा में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में नजर आएंगे। सामने आए फिल्म के नए पोस्टर में अक्षय माथे पर भस्म, जटा बिखेरे नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला पहन रखी है और हाथ में त्रिशूल लिए हुए है। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की बेताबी और ज्यादा बढ़ गई है।

Kannappa है पैन इंडिया मल्टीस्टारर फिल्म

आपको बता दें कि कन्नप्पा पैन इंडिया फिल्म हैं जो मल्टीस्टार है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मोहनलाल, प्रभास, काजल अग्रवाल और साउथ के अन्य स्टार्स हैं। यह फिल्म हिस्टोरीकल ड्रामा है, जो सत्य घटनाओं पर बेस्ड है। फिल्म को 27 जून 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मच अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 इसी साल 6 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि 2025 में अभी तक अक्षय की दो फिल्में स्काई फोर्स और केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की। केसरी 2 अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई है। हालांकि, अब इसकी कमा का आंकड़ा काफी गिर गया है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल
Thalapathy Vijay की जन नायगन ही नहीं ये 4 फिल्में भी रही विवादित, एक पर खूब मचा बवाल