
अल्लू अर्जुन ने अपना नाम देश के सबसे बड़े पैन-इंडिया स्टार्स में दर्ज करवा लिया है। बतौर लीड एक्टर अपने दो दशक से लंबे करियर के दौरान उन्होंने अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है। हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘पुष्पा: द राइज़’ और ‘पुष्पा 2: द रूल ’से मिली, जिसने उन्हें देश ही नहीं, दुनियाभर में एक फेनोमेना बना दिया। उनका स्वैग, स्टाइल और परफॉर्मेंस लोगों के दिलों में बस चुके हैं। ऐसे में चाहे बच्चे हों, युवा हों या फिर बड़े-बुज़ुर्ग सभी की अल्लू अर्जुन से एक बार मिलने की ख्वाहिश रहती है। सालों से फैंस ने अल्लू अर्जुन के लिए अपना प्यार अलग-अलग तरीकों से दिखाया है, और इनमें से कुछ पल इतने इमोशनल और खास रहे हैं कि आज भी याद किए जाते हैं। कोई फैन सिर्फ उनसे मिलने के लिए 175 किमी साइकिल चलाकर पहुंचा, तो कहीं एक नन्हीं सी बच्ची ने मासूमियत से उनसे तस्वीर खिंचवाने की रिक्वेस्ट की। नज़र डालिए ऐसे ही 5 यादगार फैन मोमेंट्स हैं, जो साबित करते हैं कि उनकी क्रेज़ का कोई मुकाबला नहीं है।
‘अलीगढ़’ से एक फैन 175 किलोमीटर साइकिल चलाकर हैदराबाद सिर्फ अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचा। मिलने के बाद उसने एक पौधा उन्हें गिफ्ट के तौर पर दिया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार किया और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। बाद में उस फैन ने कहा कि अल्लू अर्जुन उसके रियल-लाइफ हीरो हैं और इतनी बड़ी स्टारडम के बावजूद उनका इतना विनम्र और जमीन से जुड़ा होना तारीफ के काबिल है।
इसे भी पढ़ें : प्रभास को छोड़ अल्लू अर्जुन की हीरोइन बनीं दीपिका पादुकोण, हो गया नई मूवी का ऐलान
एक डाई-हार्ड फैन अल्लू अर्जुन से मिलकर इतना इमोशनल हो गया कि अपनी खुशी जाहिर ही नहीं कर पाया और रोने लगा। अल्लू अर्जुन ने उसे गले लगाया, दिलासा दिया और प्यार से बात की। इससे साफ दिखा कि वो अपने फैंस की कितनी असल में परवाह करते हैं।
एक छोटी बच्ची अवॉर्ड्स शो के दौरान अल्लू अर्जुन के पास पहुंची और बस उनके साथ एक तस्वीर की ख्वाहिश जताई। अल्लू ने प्यार भरे अंदाज़ में खुद उसका फोन लिया और सेल्फी क्लिक की, जो दिखाता है कि उनके सबसे छोटे फैंस भी उनसे कितना ज्यादा प्यार करते हैं।
एक बड़े शो के दौरान जब अल्लू अर्जुन अपने फैंस को धन्यवाद दे रहे थे, तभी अचानक एक फैन स्टेज पर दौड़कर आ गया। जैसे ही सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड उसे रोकने लगे, अल्लू ने बीच में आकर फैन को बचाया। उसे फोटो लेने दी और प्यार से गले लगाया। इस पल ने साफ दिखा दिया कि वो अपने चाहने वालों से सच में कितना प्यार करते हैं।
अल्लू अर्जुन को चाहने वाला एक फैन माचेरला से हैदराबाद तक लगभग 250 किमी पैदल चला। 6 दिन में वह सुपरस्टार के पास पहुंचा। ख्वाहिश सिर्फ अल्लू अर्जुन से मिलने की थी। यात्रा के दौरान उसके साथ अल्लू अर्जुन का होर्डिंग भी था। लंबी और थकाऊ यात्रा के बावजूद वह आखिर में उनसे नहीं मिल सका। लेकिन इस प्रयास से साफ दिख जाता है कि फैंस अल्लू अर्जुन के लिए कितना प्यार और समर्पण रखते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।