
साउथ इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन कल्याण की हालिया रिलीज फिल्म ओजी धमाका कर रही है। फिल्म की रिलीज को 8 दिन पूरे हो गए है और ये अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई है। डायरेक्टर सुजीत की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 169.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई देख पवन कल्याण ने मूवी का प्रीक्वल और सीक्वल की हाल ही में अनाउंसमेंट की है। ये खबर सुनते ही फैन्स क्रेजी हो गए हैं।
दे कॉल हिम ओजी सुजीत द्वारा निर्देशित और डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित एक गैंगस्टर ड्रामा है। इसमें पवन कल्याण लीड रोल में हैं और उनके साथ इसमें इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रीया रेड्डी, हरीश उथमन भी हैं। 25 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म फैन्स को दीवाना बना रही है और पहले हफ्ते के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। अब पवन कल्याण ने फिल्म की सफलता के जश्न के साथ इसके प्रीक्वल और सीक्वल की घोषणा की है। मेकर्स ने फिल्म की हैदराबाद में एक सक्सेस मीट रखी थी, जिसमें स्टार्स और क्रू मेंबर्स शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें... OG के लिए पवन कल्याण ने वसूली इतनी फीस, जानें बाकी 7 स्टारकास्ट की जेब में आया कितना माल
पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी ने पहले दिन 63.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, पेड प्रिव्यू से मूवी ने 21 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 18.45 करोड़ रही। तीसरे दिन इसने 18.5 करोड़ का बिजनेस किया। ओजी ने पहले रविवार को 18.5 करोड़ का कारोबार किया था। सोमवार यानी पांचवें दिन फिल्म ने 7.4 करोड़ का बिजनेस किया। छठे दिन इसने 7.25 करोड़ और 7वें दिन 6.75 करोड़ की कमाई की। आठवें दिन मूवी ने 7.50 करोड़ का कारोबार किया। मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 169.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने तेलुगु में 164.6 करोड़, तमिल में 1.04 करोड़, हिंदी में 3.14 करोड़ और कन्नड़ में 34 लाख की कमाई की है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 267 करोड़ का ग्रास कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि 25 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 250 करोड़ है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म की कमाई में वीकेंड पर और उछाल देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें... 2017 से 2025 में आई पवन कल्याण की 6 फिल्में, 4 हुईं 100 करोड़ी, इतनी रही सुपरफ्लॉप