KGF के 'रॉकी भाई' ने बढ़ाई फीस, अल्लू अर्जुन के पिता ने सुनाई खरी खोटी, फैंस का चढ़ा पारा

फिल्म प्रोड्यूसर और अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) के पिता, अल्लू अरविंद ( Allu Arvind ) ने केजीएफ स्टार यश  ( KGF star Yash ) के बारे में एक चौंकाने वाला बयान दिया है।  रॉकी भाई के फैंस को यह पसंद नहीं आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क। अल्लू अर्जुन के पिता और निर्माता अल्लू अरविंद ने कन्नड़ एक्टर यश को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। हाल ही में, अल्लू अरविंद ने कोटाबोम्माली पीएस ( Kotabommali PS ) के टीज़र लॉन्च में पार्टीसिपेट किया था । एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रोड्यूसर ने फिल्म के बजट को लेकर एक्टर्स कोआड़े हाथों लिया । अल्लू अरविंद ने कहा कि एक हिट फिल्म के बाद स्टार अपनी फीस जिस तरह बढ़ाते हैं, उससे पूरा बजट गड़बड़ा जाता है।

केजीएफ स्टार यश ने बढ़ाई फीस, अल्लू अरविंद का चढ़ा पारा

Latest Videos

एक्टर्स की फीस बढो़तरी से नाराज अल्लू अरविंद ने फीस के लिए यश का उदाहरण दिया । कथित तौर पर उन्होंने कहा कि कन्नड़ स्टार ब्लॉकबस्टर केजीएफ फ्रेंचाइजी के बाद पैन इंडिया स्टार बन गए। अरविंद ने यह भी कहा कि केजीएफ ने उनके परफॉरमेंस और प्रोडक्शन के लिए एलॉट किए गए बजट की वजह काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अरविंद ने कहा, ''जो व्यक्ति किसी फिल्म में लीड एक्टर होता है, उसे उस फिल्म की राशि का 20 से 25 फीसदी फीस मिलती है। हालांकि, यह नहीं कहा जा सकता कि फिल्म का बजट कितना होगा'' लेकिन फीस बढ़ाने से फिल्म ओव्हर बजट हो जाती है।

अरविंद ने यश का नाम लेते हुए एक और एग्जाम्पल दिया, उन्होंने कहा कि, "केजीएफ फिल्म की रिलीज से पहले यश कौन था ? उस फिल्म ने इतनी बड़ी सक्सेस क्यों हासिल की, वह थी फिल्म की मेकिंग । जो भी हो फिल्म का हीरो भी मेकिंग की वजह से ही यह दर्शकों को अट्रेक्ट कर पाता है।

अल्लू अरविंद पर भड़के यश के फैंस

यश पर अल्लू अरविंद का ये कॉमेंट उनके फैंस को पसंद नहीं आया है। कई लोगों ने अल्लू अरविंद को इस बयान के लिए क्रिटिसाइज किया है। कुछ ने उनके बेटे अल्लू अर्जुन को लेकर भी निशाना साधा है। इंटरनेट यूजर ने लिखा, "यश बिना बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में आए थे और उनके पिता एक बस ड्राइवर थे और अल्लू अर्जुन अपने पिता के सपोर्ट से आए थे। अब आप तय करें, कौन ग्रेट है । एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, "नेपो किड पापा। आपके बेटे की क्या पहचान है।" हालांकि यश की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute