रश्मिका मंदाना ने हाल ही में वायरल डीप फेक वीडियो पर रिएक्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएट किया गया है। यह वीडियो देखने में इतना असली लग रहा है कि एक बार में देखने पर आप भी चकमा खा जाएंगे। हालांकि अब रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस पर रिएक्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे बेहद डरावना बताया है।
रश्मिका मंदाना ने कही यह बात
रश्मिका मंदाना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे डीपफेक वीडियो, जो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, उसके बारे में बात करते और उसे शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं। आज एक महिला और एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं, जो मेरे प्रोटेक्शन और सपोर्ट सिस्टम हैं, लेकिन जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तब मेरे साथ ऐसा हुआ होता तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती थी कि मैं इस सिचुएशन से कैसे निपटती। इससे पहले कि हममें से और लोग इस तरह की फेक चीजों से परेशान हों, हमें इस पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की जरूरत है।' इसके साथ ही रश्मिका ने अपने इस पोस्ट पर महाराष्ट्र साइबर पुलिस को भी टैग किया है।
सभी लोग कर रहे रश्मिका मंदाना का सपोर्ट
अब रश्मिका के इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक शख्स ने कहा, 'हम इसमें आपके साथ खड़े हैं। आइए जागरूकता बढ़ाएं और इसके लिए मिलकर काम करें। आप इसमें अकेले नहीं हैं और हम आपका सपोर्ट करते हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'डीप फेक वीडियो से होने वाले नुकसान को देखना निराशाजनक है। आइए एक दूसरे को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम करें।' इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर करते हुए लिखा था, 'ये कानूनी रूप से एक मजबूत केस है।' आपको बता दें यह वीडियो जारा पटेल का है, जोकि ब्रिटिश-इंडियन गर्ल है।
और पढ़ें…