250 करोड़ में बनी फिल्म का टीजर रोंगटे खड़े कर रहा, 68 साल के सुपरस्टार को पहचानना मुश्किल

Published : Nov 03, 2023, 07:21 PM IST
kamal haasan Movie Hindustani 2

सार

इंडियन 2 जो हिंदी में हिंदुस्तानी 2 के नाम से रिलीज होगी, 1996 में आई 'इंडियन' की सीक्वल है। फिल्म में कमल हासन के अलावा रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ और गुलशन ग्रोवर जैसे स्टार्स की अहम भूमिका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की नई फिल्म 'इंडियन 2' का टीजर शुक्रवार को रिलीज हुआ। हिंदी में इसे 'हिंदुस्तानी 2' के नाम से रिलीज किया जाएगा। टीजर रोमांच से भरपूर है और कमल हासन के फैन्स को पसंद आ रहा है। खास बात यह है कि 'हिंदुस्तानी 2' के टीजर में 68 साल के कमल हासन को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। बता दें कि 'इंडियन 2' यानी 'हिंदुस्तानी 2' (हिंदी में) का पहला पार्ट 'इंडियन' 1996 में रिलीज किया गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

कमल हासन की 'इंडियन 2' का टीजर

'इंडियन 2' यानी 'हिंदुस्तानी 2' के टीजर की शुरुआत वहां से की गई है, जहां फिल्म का पिछला पार्ट ख़त्म हुआ था। प्रीक्वल में मुख्य नायक सेनापति (कमल हासन) फोन पर कहता है, "जहां पर अन्याय होगा, मैं वहां जरूर आऊंगा। हिंदुस्तानी की मौत नहीं होगी।" इसके बाद टीजर में देश में बढ़ता भ्रष्टाचार दिखाया गया है यह भी दिखाया गया है कि कैसे विजिलेंट को अपनी उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं। टीजर के आखिर में एक बार फिर सेनापति बने कमल हासन की झलक देखने को मिलती हैं, जो कह रहे हैं, "नमस्ते इंडिया, हिंदुस्तानी इज बैक।"

'इंडियन 2' में कमल हासन का डबल रोल

1996 में रिलीज हुई 'इंडियन' में कमल हासन ने डबल रोल निभाया था। वे सेनापति और उसके बेटे चन्द्र बोस के रोल में नजर आए थे। 'इंडियन 2' में भी कमल हासन डबल रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा इंडियन के सीक्वल में सिद्धार्थ, एस जे सूर्या, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, कालीदास जयराम, गुलशन ग्रोवर, जाकिर हुसैन और पियूष मिश्रा जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे।

'इंडियन 2' का बजट और रिलीज डेट

'इंडियन 2' का निर्देशन एस. शंकर ने किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी लिखी है। फिल्म के निर्माता सुभाषकरण अलीराजा और उदयनिधि स्टॅलिन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपए है। यह फिल्म अप्रैल 2024 में पैन इंडिया रिलीज की जाएगी।

और पढ़ें…

सलमान खान की भांजी अलिजेह का फोटोशूट वायरल, Pics देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट

सलमान खान की 'टाइगर 3' पर चली CBFC की कैंची! जानिए क्या-क्या काट दिया?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Day 5: 200Cr क्लब में एंट्री को तैयार फिल्म, दिमाग हिला देगी कमाई
Thalapathy Vijay को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब हो गया एक और बड़ा कांड