SHOCKING: 35 साल की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस का अचानक निधन, शोक में डूबा एंटरटेनमेंट वर्ल्ड

डॉ. प्रिया मलयालम टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा थीं। उन्होंने 'Karuthamuthu' जैसे शोज में काम किया था। बताया जाता है कि डॉ. प्रिया ने शादी के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में एक और एक्ट्रेस की चौंकाने वाली मौत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मलयालम टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस डॉ. प्रिया का मंगलवार को निधन हो गया। 35 साल की प्रिया की मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है। ख़बरों की मानें तो डॉ. प्रिया 8 महीने के गर्भ से थीं। बताया जा रहा है कि कार्डिएक अरेस्ट से पहले वे रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल गई थीं। उनके बच्चे को बचा लिया गया है। लेकिन फिलहाल वह NICU में भर्ती है। प्रिया के निधन से मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।

डॉ. प्रिया के को-स्टार ने शेयर की दुखद खबर

Latest Videos

अभिनेता किशोर सत्या ने सोशल मीडिया पर डॉ. प्रिया के निधन की जानकारी साझा की है। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "मलयालम टीवी इंडस्ट्री में एक और अप्रत्याशित मौत। डॉ. प्रिया का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं। बेबी ICU में भर्ती है। उन्हें और कोई हेल्थ संबंधी दिक्कत नहीं थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुखद नुकसान से उबरने की हिम्मत दे।" प्रिया ने एक्ट्रेस के तौर पर किशोर सत्य के साथ पॉपुलर मलयालम टीवी शो 'Karuthamuthu' में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था।

डॉ. प्रिया की मां और पति का बुरा हाल

किशोर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "रोती-बिलखती मां अपनी इकलौती बेटी के निधन की बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है। 6 महीने तक बिना कहीं जाए प्रिया के साथ प्यार से रह रहे उनके पति नन्ना का दर्द। कल रात जब अस्पताल जा रहे है थे, तब यह उदासी से भरा दृश्य मेरे दिमाग में उमड़ पड़ा। आप उन्हें सांत्वना देने के लिए क्या कहेंगे? भगवान ने उन्हें मानने वालों के साथ इतना क्रूर कैसे हो गया।"

प्रिया के पति और मां इस सदमे से कैसे उबरेंगे?

किशोर ने लिखा है, "दिमाग में ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब नहीं हैं। इससे पहले कि रेंजुशा मेनन के निधन की शॉकिंग खबर से उबार पाते, एक और निधन। जब 35 साल के लोग दुनिया को अलविदा कहते हैं तो मन संवेदना देने की इजाजत नहीं देता। प्रिया के पति और मां इस सदमे से कैसे उबरेंगे । उन्हें भगवान इसकी शक्ति दे।" बता दें कि दो दिन पहले ही 35 साल की एक्ट्रेस रेंजुशा मेनन की ख़ुदकुशी से मलयालम एंटरटेनमेंट शोक में डूबी थी।

और पढ़ें…

सलमान खान की 'Tiger 3' पर बड़ी अपडेट, इस तारीख से होगी एडवांस बुकिंग

ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक संग की 8 फ़िल्में, बस इतनी ही रहीं HIT

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM