33 साल बाद साथ आए अमिताभ बच्चन-रजनीकांत, 'Thalaivar 170' के सेट की Pic आई सामने

Published : Oct 29, 2023, 08:23 PM IST
Amitabh Bachchan Rajinikanth Thalaivar 170

सार

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने 'अंधा क़ानून' (1983), 'गिरफ्तार' (1985) और 'हम' (1991) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। 33 साल बाद यानी 2024 में उनकी नई फिल्म 'थलाइवर 170' रिलीज होगी। फिल्म का मुंबई शेड्यूल पूरा हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत के दो दिग्गज साउथ इंडियन सिनेमा के गॉड रजनीकांत और हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 170' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने अपना मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया है। इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस Lyca प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर दी है। प्रोडक्शन हाउस की ओर से सेट से एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

थलाइवर 170 लीजेंड्स का डबल डोज

Lyca प्रोडक्शंस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "जब सुपरस्टार और शहंशाह 'थलाइवर 170' के सेट पर मिले। 33 साल बाद स्क्रीन पर रीयूनियन। थलाइवर 170 लीजेंड्स का डबल डोज होने वाली है। मुंबई शेड्यूल पूरा हुआ।" तस्वीर में 81 साल के अमिताभ बच्चन चेयर पर बैठे मोबाइल देख रहे हैं, जबकि 72 साल के रजनीकांत उनके पीछे खड़े हुए बिग बी के मोबाइल में देखते हुए मुस्करा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने व्हाइट शर्ट के साथ ग्रे कलर का कोट पहना हुआ है, जबकि रजनीकांत ब्राउन शर्ट में दिखाई दे रहे हैं।

 

 

इसी महीने हुआ था थलाइवर 170 में बिग बी की एंट्री का ऐलान

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के रीयूनियन की जानकारी Lyca प्रोडक्शंस ने इसी महीने की शुरुआत में दी थी। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "थलाइवर 170 में भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन का स्वागत है। अमिताभ बच्चन की विशाल प्रतिभा के साथ थलाइवर 170 की टीम नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है।"

 

 

32 साल पहले इस फिल्म में साथ दिखे थे अमिताभ बच्चन-रजनीकांत

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को 33 साल पहले फिल्म 'हम' में साथ देखा गया था। 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के छोटे भाई का रोल निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। बात 'थलाइवर 170' की करें तो यह रजनीकांत के करियर की 170वीं फिल्म है,अ जिसका टाइटल अभी तय किया जाना है। फिल्म के डायरेक्टर टीजे ग्नानवेल हैं और इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर दे रहे हैं।

और पढ़ें…

मुस्लिम एक्ट्रेस ने क्यों की हिंदू क्रिकेटर से शादी? वजह करेगी हैरान

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी