थलापति विजय की LEO 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने इंच दूर, इतनी हुई 10 दिन में टोटल कमाई

Published : Oct 29, 2023, 12:17 PM ISTUpdated : Oct 29, 2023, 03:50 PM IST
Thalapathy Vijay Leo Box Office Collection Day 10

सार

Thalapathy Vijay Leo Box Office Collection Day 10: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो की कमाई की रफ्तार जहां धीमी पड़ गई ती वहीं, एक बार फिर इसके कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। लियो के 10 दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म लियो (LEO) ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर घमासान मचाना शुरू कर दिया था। फिल्म ने इंडियन के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर कई नए रिकॉर्ड्स भी बनाए। लियो की रिलीज को 10 दिन पूरे हो गए हैं और फिल्म के 10 वें दिन की कमाई का आंकड़ा का भी सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लियो 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के लिए इंच दूर है। कहा जा रहा है कि विजय की लियो रविवार को ये आंकड़ा पूरा कर सकती है। फिल्म ने 10वें दिन 14 से 15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं,फिल्म की टोटल कमाई 284.9 करोड़ रुपए हो गई हैं।

300 करोड़ क्लब में शामिल होगी LEO

थलापति विजय की फिल्म लियो की कमाई में बीच में थोड़ा ब्रेक लग गया था, लेकिन शनिवार से इसके कारोबार में फिर तेजी देखने को मिली। शुक्रवार तक लियो की कमाई में कमी दर्ज की गई, लेकिन अब इसमें तेजी आ गई है। लियो ने शुक्रवार को जहां 7.65 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं शनिवार को फिल्म ने 14-15 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 284.9 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक 489.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म जल्दी ही 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

300 करोड़ के बजट में थलापति विजय की लियो

आपको बता दें कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने थलापति विजय की फिल्म लियो को 300 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है। लियो में विजय के साथ संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, सूर्या लीड रोल में हैं।

ऐसा रहा LEO का कलेक्शन

Day 1- 64.8 करोड़ रुपए

Day 2- 34.25 करोड़ रुपए

Day 3- 38.3 करोड़ रुपए

Day 4- 39.8 करोड़ रुपए

Day 5- 34.1 करोड़ रुपए

Day 6- 30.7 करोड़ रुपए

Day 7- 13.4 करोड़ रुपए

Day 8- 8.9 करोड़ रुपए

Day 9- 7.65 करोड़ रुपए

Day 10- 14-15 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)

Total Collection- 284.9 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें...

ये हैं अक्टूबर की 5 डिजास्टर मूवी,कंगना रनोट की तेजस भी गिरी औंधे मुंह

चमत्कार ही बचा सकता है कंगना रनोट की Tejas को, दूसरे दिन हुई इतनी कमाई

जानिए भारत के 10 सबसे लंबे चलने वाले TV रियलिटी शो के बारे में

क्या आपने देखी भारत के सबसे महंगे स्टार थलापति विजय की 8 BEST मूवीज

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी