थलापति विजय की LEO ने हफ्तेभर में की इतनी कमाई, वर्ल्डवाइड BO पर इन 4 फिल्मों से रही पीछे

Published : Oct 27, 2023, 08:50 AM IST
thalapathy vijay leo collection day 8

सार

Leo Box Office Collection Day 8. साउथ एक्टर थलापति विजय की फिल्म लियो की कमाई की रफ्तार में अब कमी देखने को मिल रही है। फिल्म की कमाई की हफ्तेभर का आंकड़ा सामने आ गया है। लियो ने आठवें दिन 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म लियो (LEO) की रिलीज को हफ्ताभर पूरा हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लियो की कमाई की रफ्तार अब कम हो गई है। लियो ने अपनी रिलीज के आठवें दिन 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लियो का टोटल कलेक्शन 265.60 करोड़ रुपए हो गया है। बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो लियो ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 458 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री करने से चूक गई। खबरों की मानें तो हफ्तेभर में कमाई के मामले में लियो 4 फिल्मों का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई।

300 करोड़ के करीब पहुंची थलापति की लियो

थलापति विजय की फिल्म लियो की कमाई में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लियो 300 करोड़ के आंकड़े के काफी करीब है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि लियो अपने दूसरे वीकेंड पर 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है। दरअसल, इस वीक कंगना रनोट की फिल्म तेजस रिलीज हो रही है और लियो को फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म से खतरा नहीं है। वैसे, लियो ने अपने आठवें दिन 10.25 करोड़ की कमाई की। आपको बता दें कि लियो ने अपने ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 64.8 करोड़ का कलेक्शन किया था और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 148 करोड़ रुपए कमाए थे।

थलापति विजय की LEO का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

थलापति विजय की LEO के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आया है। लियो ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 458 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो लियो यहां भी 500 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल हो जाएगी। फिल्म ने हफ्तेभर में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 458 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन लियो 4 फिल्मों को मात देने में पीछे रह गई। बता दें कि पहले हफ्ते में केजीएफ 2 ने 720.31 करोड़, आरआरआर ने 709.36 करोड़, जवान ने 655 करोड़ , 2.0 ने 526.86 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

ऐसा रहा LEO का हिंदी में कलेक्शन

Day 1- 2.75 करोड़ रुपए

Day 2- 1.75 करोड़ रुपए

Day 3 -2.50 करोड़ रुपए

Day 4- 3 करोड़ रुपए

Day 5- 2 करोड़ रुपए

Day 6- 2.65 करोड़ रुपए

Day 7- 1.45 करोड़ रुपए

Day 8- 1.25 करोड़ रुपए

Total - 17.35 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें...

23 साल पहले इन 8 मूवी पर भारी पड़ी थी मोहब्बतें, लगी थी Big B की लॉटरी

6 साल से कंगना रनोट ने नहीं दी 1 HIT, कीं 8 फिल्में बस एक बचा पाई लाज

भारत की पहली हीरोइन, जिसने दी 2000 करोड़ी फिल्म,सुपरस्टार है इसका बेटा

इस सुपरस्टार का BO पर खौफ, 13 साल से नहीं की किसी ने टकराने की हिम्मत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर
The Raja Saab Day 3: प्रभास की फिल्म 100Cr पार, कमाई में गिरावट फिर भी बनाया 1 बड़ा रिकार्ड