घर बसाना चाहते हैं 44 साल के सुपरस्टार प्रभास पर शादी को लेकर है एक बड़ी चुनौती

South Actor Prabhas Wedding Plans. 44 साल के साउथ एक्टर प्रभास की शादी को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। उनके घरवालें चाहते हैं कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाए, लेकिन वेडिंग प्लान को लेकर उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) हाल ही में 44 साल के हुए हैं। बाहुबली की सक्सेस के बाद प्रभास पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। ऐसी अफवाहें रही हैं कि वह बाहुबली की को-स्टार अनुष्का शेट्टी को डेट कर रहे हैं, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास फिलहाल सिंगल हैं और उनका परिवार चाहता है कि वह जल्द ही शादी कर लें। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो प्रभास शादी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह बहुत सोशल नहीं हैं और ज्यादातर वक्त अपने काम और अपने फिल्मों के सेट पर ही बिताते हैं। वे किसी ग्रैंड सेलिब्रेशन में जाना पसंद नहीं करते। उन्होंने अपना जन्मदिन अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ ही मनाया।

प्रभास नहीं कर रहे अनुष्का शेट्टी की डेट

Latest Videos

प्रभास से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि प्रभास सिंगल है और वह अनुष्का शेट्टी को डेट नहीं कर रहे हैं। दोनों करीबी दोस्त हैं। हालांकि, परिवारवालें चाहते हैं कि दोनों की दोस्ती ओर आगे बढ़े और दोनों एक-दूसरे के करीब आए, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हैं। प्रभास की शादी को लेकर काफी समय से अफवाहें उड़ रही है, लेकिन वे कब शादी करेंगे इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

प्रभास का वर्कफ्रंट

साउथ स्टार प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सालार है, जो इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। बता दें कि प्रभास की सालार, शाहरुख खान की फिल्म डंकी से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी। वैसे, आपको बता दें कि प्रभास को एक हिट की सख्त जरूरत है, क्योंकि बाहुबली के बाद आई उनकी फिल्म साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। प्रभास को प्रशांत नील की फिल्म सालार से काफी उम्मीदें हैं। सालार में प्रभास के साथ श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। इसके अलावा प्रभास फिल्म कल्कि 2898 एचडी में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

चिरंजीवी के भतीजे की हल्दी-मेहंदी, जानें कब दूल्हा-दुल्हन लेंगे फेरे

776 Cr की प्रॉपर्टी, लग्जरी कारें-घर, इतनी रईस है ऐश्वर्या राय बच्चन

क्यों बदलता है ऐश्वर्या राय की आंखों का रंग, बच्चन बहू ने बताया था सच

देश का वो सुपरस्टार जिसने एकसाथ साइन की थी 70 मूवी, अब तरस रहा HIT को

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा