सलमान-SRK-ऋतिक रोशन सबने किया रिजेक्ट, अब इस साउथ सुपरस्टार संग फिल्म बनाएंगे एटली

Allu Arjun Film With Atlee Kumar. शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली कुमार नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। और इस बार उनकी फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2024 में शुरू होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल आई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर किया। फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने निर्देशित किया था। अब खबर आ रही है कि एटली अपनी अगली फिल्म के साथ आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कुछ सुपरस्टार्स से बातचीत की, लेकिन सभी ने उनका ऑफर ठुकरा दिया। यहां तक कि शाहरुख खान भी उनके साथ दोबारा काम करने को फिलहाल तैयार नहीं है। ताजा जानकारी की मानें तो एटली अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फिल्म बना रहे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्र ने कन्फर्म किया है कि मूवी की शूटिंग अक्टूबर 2024 में शुरू होगी।

इन स्टार्स ने रिजेक्ट किया एटली का ऑफर

Latest Videos

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ डायरेक्टर एटली ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर के साथ बातचीत की थी। हालांकि, इन सभी ने उनका ऑफर ठुकरा दिया। अब खबर है कि एटली साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाएंगे। सूत्र ने कन्फर्म किया है कि एटली और अल्लू अर्जुन पिछले कुछ समय से बातचीत कर रहे हैं और चीजें अभी सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। एटली 2024 की आखिरी तिमाही में अपनी अगली फिल्म की शुरुआत करना चाह रहे हैं और तारीखें भी अल्लू अर्जुन के साथ मैच हो गईं हैं। कहा जा रहा है सबकुछ फाइनल होने के बाद फिल्म की घोषणा की जाएगी।

अल्लू अर्जुन का वर्कफ्रंट

अल्लू अर्जुन, एटली की अगली फिल्म कर रहे हैं, जो अक्टूबर 2024 में शुरू होने की संभावना है। इस बीच अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल पुष्पा 2 की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि सुकुमार की यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा अल्लू अर्जुन 2025 में त्रिविक्रम के साथ एक फिल्म करेंगे।

ये भी पढ़ें...

कुछ इस तरह अरबाज-शुरा ने पूरे खान परिवार के सामने कबूल किया था निकाह

5 साल में सलमान खान ने 9 मूवी पर लगाए करोड़ों, जाने घाटा हुआ या मुनाफा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December