Bagheera teaser : रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन सीन, प्रशांत नील की मूवी ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

प्रशांत नील की एक्शन से भरपूर फिल्म Bagheera teaser में श्री मुरली के दमदार रोल ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। इसकी कहानी में कई ट्विस्ट दिखाई दिए हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bagheera teaser  । एक्टर श्री मुरली के बर्थडे ( 17 दिसंबर ) के मौके पर अवेटेड फिल्म बघीरा का टीज़र ( Bagheera teaser ) रिलीज़ कर दिया गया है। इस मूवी में श्री मुरली ने लीड रोल निभाया है। प्रशांत नील की दमदार कहानी को डॉ. सूरी ने डायरेक्टर किया है। फिल्म में बेहद रोमांचक एक्शन सीक्वेंस हैं जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।

मसीहा के रूप में दिखा बघीरा का किरदार

Latest Videos

एक्शन से भरपूर टीज़र फिल्म में तेजी से सीन बदलते हैं। इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। दृश्यों के साथ दमदार साउंड ने इसे बेहद खास बना दिया है। टीज़र में श्री मुरली को असहाय लोगों का मददगार के रूप में दिखाया गया है। मु्श्किल हालातों में लोग बघीरा को पुकारते हैं। वहीं एक्टर आग के तेज के साथ वहां पहुंच जाते हैंं। इसके बाद बघीरा हर मुश्किलों से लड़कर लोगों को बचाता है।

देखें बघीरा का ज़बरदस्त टीज़र - 

 

कांतारा, केजीएफ के बाद बघीरा लेकर आई होम्बले फिल्म्स

होम्बले फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर बघीरा का टीजर शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन दिया गया, जब सोसायटी वाइल्ड हो जाती है, तो केवल एक शिकारी जस्टिस के लिए ज़ोर लगाता है, जो बघीरा है। हमारे बेहद टेलेंटेड एक्टर श्री मुरली को बर्थडे की बधाइयां देते हुए होम्बले फिल्म्स बघीरा का टीज़र पेश करते हैं ।

दर्शकों ने दिया पॉजिटिव रिस्पांस

बघीरा को केजीएफ 1, कांतारा और सालार के मेकर ने प्रोड्यूस किया है। ये एक कन्नड़ फिल्म है, जिसे डॉ. सूरी ने डायरेक्ट किया है। मूवी में बी. अजनीश लोकनाथ ने म्यूजिक दिया है। टीज़र रिलीज़ होने के बाद एक यूजर ने लिखा, कन्नड़ इंडस्ट्री निरंतर ग्रो कर रही है । दूसरे फैंस ने इसे एक इमोशन बताया है। एक अन्य शख्स ने लिखा, टीज़र ने तो रोंगटे खड़े कर दिए।

ये भी पढ़ें-

400 Cr की Salaar की रिलीज के 8 दिन पहले मेकर्स का बड़ा धमाका, खोला 1 खास राज

400 Cr की सालार को RRR की तरह बिग बनाने मेकर्स ने बनाया मास्टर प्लान, खेलेंगे माइंड गेम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025