Bagheera teaser : रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन सीन, प्रशांत नील की मूवी ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

Published : Dec 17, 2023, 01:22 PM ISTUpdated : Dec 17, 2023, 03:16 PM IST
Bagheera teaser

सार

प्रशांत नील की एक्शन से भरपूर फिल्म Bagheera teaser में श्री मुरली के दमदार रोल ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। इसकी कहानी में कई ट्विस्ट दिखाई दिए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bagheera teaser  । एक्टर श्री मुरली के बर्थडे ( 17 दिसंबर ) के मौके पर अवेटेड फिल्म बघीरा का टीज़र ( Bagheera teaser ) रिलीज़ कर दिया गया है। इस मूवी में श्री मुरली ने लीड रोल निभाया है। प्रशांत नील की दमदार कहानी को डॉ. सूरी ने डायरेक्टर किया है। फिल्म में बेहद रोमांचक एक्शन सीक्वेंस हैं जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।

मसीहा के रूप में दिखा बघीरा का किरदार

एक्शन से भरपूर टीज़र फिल्म में तेजी से सीन बदलते हैं। इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। दृश्यों के साथ दमदार साउंड ने इसे बेहद खास बना दिया है। टीज़र में श्री मुरली को असहाय लोगों का मददगार के रूप में दिखाया गया है। मु्श्किल हालातों में लोग बघीरा को पुकारते हैं। वहीं एक्टर आग के तेज के साथ वहां पहुंच जाते हैंं। इसके बाद बघीरा हर मुश्किलों से लड़कर लोगों को बचाता है।

देखें बघीरा का ज़बरदस्त टीज़र - 

 

कांतारा, केजीएफ के बाद बघीरा लेकर आई होम्बले फिल्म्स

होम्बले फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर बघीरा का टीजर शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन दिया गया, जब सोसायटी वाइल्ड हो जाती है, तो केवल एक शिकारी जस्टिस के लिए ज़ोर लगाता है, जो बघीरा है। हमारे बेहद टेलेंटेड एक्टर श्री मुरली को बर्थडे की बधाइयां देते हुए होम्बले फिल्म्स बघीरा का टीज़र पेश करते हैं ।

दर्शकों ने दिया पॉजिटिव रिस्पांस

बघीरा को केजीएफ 1, कांतारा और सालार के मेकर ने प्रोड्यूस किया है। ये एक कन्नड़ फिल्म है, जिसे डॉ. सूरी ने डायरेक्ट किया है। मूवी में बी. अजनीश लोकनाथ ने म्यूजिक दिया है। टीज़र रिलीज़ होने के बाद एक यूजर ने लिखा, कन्नड़ इंडस्ट्री निरंतर ग्रो कर रही है । दूसरे फैंस ने इसे एक इमोशन बताया है। एक अन्य शख्स ने लिखा, टीज़र ने तो रोंगटे खड़े कर दिए।

ये भी पढ़ें-

400 Cr की Salaar की रिलीज के 8 दिन पहले मेकर्स का बड़ा धमाका, खोला 1 खास राज

400 Cr की सालार को RRR की तरह बिग बनाने मेकर्स ने बनाया मास्टर प्लान, खेलेंगे माइंड गेम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!
The Raja Saab Box Office Day 2: प्रभास की 'द राजा साब' दूसरे ही दिन धड़ाम, कर पाई बस इतनी कमाई