2024 में होगी सुपरस्टार ससुर-दामाद की जबरदस्त भिड़ंत, BOX OFFICE पर मचेगा घमासान

Published : Dec 14, 2023, 03:54 PM IST
rajinikanth lal salaam and dhanush captain miller will clash at box office 2024

सार

Rajinikanth Danush Clash In 2024. रजनीकांत का जलवा इस साल देखने को मिला। उनकी फिल्म जेलर ने जमकर कमाई की। वहीं, उनके दामाद धनुष की अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर की रिलीज का इंतजार है। कहा जा रहा है कि ससुर-दामाद 2024 में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.वैसे तो इस साल बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का जलवा देखने को मिला। पठान, जवान, गदर 2 और एनिमल जैसी फिल्मों ने जमकर कमाई की और दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं, 2023 में साउथ की 2 फिल्में जेलर और लियो ही बॉक्स ऑफिस पर दम दिखा पाई। ये साल तो खत्म हो रहा है और आने वाले साल यानी 2024 में भी बॉक्स ऑफिस पर गदर देखने को मिलेगा। इसी बीच एक धमेकादार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 के पोंगल क मौके पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार ससुर-दामाद यानी रजनीकांत (Rajinikanth) और धनुष (Danush) बॉक्स ऑफिस पर भिड़ते नजर आएंगे।

2024 के पोंगल पर रिलीज होगी 3 फिल्में

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो 2024 में पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में 3 फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें दो साउथ और एक हॉलीवुड की मूवी है। साउथ की फिल्मों में रजनीकांत की लाल सलाम और धनुष की कैप्टन मिलर शामिल हैं। धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ महीने ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें धनुष का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिला था। वैसे तो फिल्म कैप्टन मिलर 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी,लेकिन मेकर्स ने अब इसकी डेट को चेंज करते हुए इसे 2024 में रिलीज करने का फैसला लिया है। धनुष की फिल्म जनवरी 2024 में पोंगल के मौके पर रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तक रिवील नहीं की गई है।

बेटी डायरेक्ट कर रही पिता रजनीकांत को

आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम को उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट कर रही हैं। वैसे, लाल सलाम में लीड एक्टर विष्णु विशाल और विक्रांत हैं। रजनीकांत का इस फिल्म में थोड़ा लंबा कैमियो देखने को मिलेगा। इस फिल्म से ऐश्वर्या रजनीकांत करीब 7 साल बाद फिर से डायरेक्टर की कमान संभल रही हैं। इसके पहले उनकी फिल्म वै राजा वाई थी।

ये भी पढ़ें...

भर-भर कमाई पर Animal इन 6 मूवी से पीछे, SRK 600 Cr+ पर TOP 3 में नहीं

6 सुपरस्टार की वो फिल्म जो 40 Cr में बनी और BO पर ताबड़तोड़ छापे नोट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी