400 Cr की सालार को RRR की तरह बिग बनाने मेकर्स ने बनाया मास्टर प्लान, खेलेंगे माइंड गेम

Prabhas Salaar Makers Big Master Plan. साउथ एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म सालार को लेकर जमकर लाइमलाइट मं बने हुए हैं। इसी बीट खबर है कि सालार के मेकर्स ने फिल्म को RRR की तरह बड़ा बनाने की प्लानिंग की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) स्टारर सालार (Salaar) इस वक्त आने वाली बड़ी फिल्मों में से एक है। सालार साउथ इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। प्रभास की बहुत बड़ी और क्रेजी फैन फॉलोइंग है। लोग उनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सालार के मेकर्स ने फिल्म को बड़ा बनाने और इसकी सफलता के लिए कुछ बड़ा प्लान किया है। कहा जा रहा है कि माइथ्री डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सालार के लिए एडिशनल शो रखने और टिकट की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। आपको बता दें कि प्रभास की सालार 22 दिसंबर को दुनियभर में रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं।

Salaar के लिए टिकट की कीमत में बढ़ोतरी?

Latest Videos

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो निजाम एरिया में टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए तेलंगाना सरकार से संपर्क किया है। खबरों के हिसाब से पहले वीकेंड के लिए कीमतें होंगी प्लेक्स में 250+100, सिंगल स्क्रीन- 147.5 + 50 रुपए। अगले एक सप्ताह के लिए कीमतें होंगी प्लेक्स- 250 + 50, सिंगल स्क्रीन- 147.5 + 30 रुपए। मेकर्स पहले दिन छह शो के लिए प्रयास कर रहे हैं। पहले भी उन्होंने छह शो के प्रस्ताव के लिए प्रयास किया था लेकिन बीआरएस सरकार ने इसे खारिज कर दिया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रेवंत रेड्डी इस प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया देंगे।

सालार निर्माता RRR की राह पर

इससे पहले केवल जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर कीमतों में बढ़ोतरी और अतिरिक्त शो के साथ रिलीज हुई थी। अब सालार के मेकर्स भी यही चाहते हैं कि ऐसा ही हो। यह देखना दिलचस्प होगा कि तेलंगाना सरकार इस पर सहमत होगी या नहीं। भारी निवेश को देखते हुए माइथ्री को तेलंगाना सरकार से पॉजिटिव रिएक्शन मिलने की उम्मीद है।

Salaar Vs Dunki

400 करोड़ के बजट वाली सालार के लिए एक और बड़ी समस्या शाहरुख खान की डंकी के साथ क्लैश होना है। ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान की पठान और जवान ने इस साल बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। अब फैंस को डंकी का बेसब्री से इंतजार है। डंकी का निर्देशन राजकुमारी हिरानी ने किया है और इसमें तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, ​​विक्की कौशल लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है खूबसूरत हसीना जिसका डेब्यू रहा धमाल, 2 मूवी ने कमाए 1700 Cr

2024 से पहले OTT पर देखें 8 वेब सीरीज,सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025