ऐसी कौन सी मजबूरी है SRK की Dunki से प्रभास की Salaar का क्लैश नहीं टाल सकते मेकर्स

Salaar Clash With Shahrukh Khan Dunki. इस महीने साउथ और बॉलीवुड के बीच बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने को मिलने वाला है। साउथ एक्टर प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी एक दिन आगे पीछे रिलीज हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2023 का आखिरी महीना चल रहा है और इस महीने बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने को मिलने वाला है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) और साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार (Salaar) एक साथ रिलीज हो रही है। इस महाक्लैश को लेकर सालार के प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर ने चुप्पी तोड़ी है और बताया कि आखिर क्यों इस क्लैश को नहीं रोका जा सकता। बता दें कि प्रभास की सलार 22 दिसंबर को रिलीज होगी। ये फिल्म शाहरुख खान की डंकी के साथ क्लैश करेगी, जो 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डंकी के साथ क्लैश पर बोले विजय किर्गंदुर

Latest Videos

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार लंबे इंतजार के बाद 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में प्रोड्यूयर विजय किर्गंदुर ने डंकी के साथ सालार के क्लैश पर बात की। उन्होंने कहा-"हम नहीं चाहते कि चीजें खराब हों। हम पहले से ही एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ बैठकें कर रहे हैं। जब सिंगल रिलीज होगी तो आमतौर पर ऑक्यूपेंसी लगभग 60-70 प्रतिशत होगी। कुछ स्क्रीन एक्वामैन के पास जाएंगी, लेकिन सालार और डंकी को देखते हुए 50-50 स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यदि 90-100 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिलती है तो यह दोनों फिल्मों के लिए अच्छा होगा।" उन्होंने आगे कहा-"भले ही हमें ज्यादा स्क्रीन मिलें, ऑक्यूपेंसी 60 या 70 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। हम जो प्लानिंग कर रहे हैं वह ये है कि हमें अधिक ऑक्यूपेंसी मिलनी चाहिए,भले ही हमें कम स्क्रीन मिले।"

इसलिए 22 दिसंबर को रिलीज होगी सालार

विजय किर्गंदुर ने सालार की रिलीज में हुई कई बार देरी के बारे में बताया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने ज्योतिषीय कारणों से 22 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया। हमने अपने विश्वासों के आधार पर तारीख की घोषणा की। हम इनमें विश्वास करते हैं। हम पिछले 10-12 सालों से फिल्म रिलीज की तारीखों की योजना इसी तरह बनाते हैं और हम भविष्य में भी ऐसा करेंगे। इसी तरह हमने 22 दिसंबर की घोषणा की और फिर हमने एक दिन भी आगे नहीं बढ़ाया। हालांकि, डंकी और एक्वामैन 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें...

2023 की 10 पॉपुलर फिल्में, 600 करोड़ी इस मूवी को मिली सबसे बदतर रेटिंग

अब क्या होगा शाहरुख खान का ? 2024 में क्या करेंगे बॉलीवुड के बादशाह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025