
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म सालार पार्ट 1 (Salaar) का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर आए दिन न्यू अपडेट सामने आते रहते हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे फैन्स खुशी से झूम उठेंगे। बता दें कि हाल ही में फिल्म को सेंसरशिप से गुजरना पड़ा और सालार को 2.55 घंटे के रनटाइम के साथ ए सर्टिफिकेट मिला है। इसके साथ ही सालार के फाइनल ट्रेलर को लेकर भी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का फाइनल ट्रेलर इसी महीने की 16 और 18 तारीख के बीच रिलीज होगा। खबर तो यह भी है कि मूवी रिलीज से पहले इसका गाना भी रिलीज किया जा सकता है।
धमाकेदार एक्शन से भरी है सालार
आपको बता दें कि प्रभास की सालार धमाकेदार और जबरदस्त एक्शन से भरी पड़ी है। फिल्म के एक्शन सीन्स वाकई देखने लायक है। कुछ दिन पहले आए इसके ट्रेलर में प्रभास को धांसू अवतार में देखा गया था। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को राइटर-डायरेक्टर प्रशांत नील हैं। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रिया रेड्डी, जगपति बाबू लीड रोल में है। फिल्म गदर 2 की एक्ट्रेस सिमरत कौर का एक आइटम नंबर भी है।
बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप प्रभास
साउथ सुपरस्टार प्रभास की बात करें तो वे लगातार बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हो रहे हैं। 2017 में आई उनकी फिल्म बाहुबली 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, इसके बाद वे कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। बाहुबली 2 के बाद उनकी फिल्म साहो से सभी को काफी उम्मीदें थी, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई। इसके बाद पिछले साल यानी 2022 में आई उनकी 300 करोड़ी फिल्म राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ था। वहीं, इसी साल जून में आई उनकी 700 करोड़ी फिल्म आदिपुरुष तो डिजास्टर रही। दर्शकों ने फिल्म को सिरे से नकार दिया। अब फैन्स उनकी सालार का इंतजार कर रहे है।
ये भी पढ़ें...
2024 में ये 10 फिल्में करेंगी धमाका, 2 सुपरस्टार के बीच होगा महा क्लैश
इंडिया की 15 सबसे कमाऊ फिल्में, TOP 1 को छोड़ 4 नंबर तक बॉलीवुड नहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।