KGF स्टार यश की नई फिल्म को मिला धांसू टाइटल, पहला लुक OUT, जानें कब रिलीज होगी मूवी

Published : Dec 08, 2023, 01:16 PM IST
South Actor Yash 19th Title Revealed

सार

South Actor Yash 19thTitle Revealed. साउथ स्टार यश की 19वीं अपकमिंग फिल्म को आखिरकार टाइटल मिल गया है। यश की फिल्म का टाइटल टॉक्सिक है, साथ ही इसका पहला लुक भी रिवील किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash) ने बड़े पर्दे पर अपनी आखिरी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद आखिरकार अपनी अगली की घोषणा की। आपको बता दें कि उनकी 19वीं फिल्म को टाइटल मिल गया है। यश की फिल्म का टाइटल टॉक्सिक (Toxic) है, जिसकी घोषणा कर दी है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी और इसके डायरेक्टर डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं। यश ने शुक्रवार को अपनी फिल्म टॉक्सिक का पहला लुक जारी किया। फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आप जो खोज रहे हैं वह आपको ढूंढ रहा है-रूमी। बड़ों के लिए एक परी कथा #TOXIC।

 

 

अप्रैल 2025 में रिलीज होगी यश की Toxic

साउथ एक्टर यश की फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फैन्स फिल्म के फर्स्ट लुक पर रिएक्शन देते हुए कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- एकमात्र टॉक्सिसिटी जिसे हम सभी स्वीकार करते हैं। एक अन्य ने लिखा- रॉकिंग स्टार के फैन पागल है। एकत ने लिखा- रॉकिंग स्टार यश इज बैक। एक ने लिखा- #टॉक्सिक ट्रेंड आज से शुरू हो रहा है, इस फिल्म के बाद निश्चित रूप से टॉक्सिक फ्री सिटी...हमारा प्राइड हीरो @thenameisyash। एक बोला- दुनिया टॉक्सिसिटी से भरी पड़ी है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

यश की KGF 3

आपको बता दें कि इसी बीच यश की फिल्म केजीएफ के तीसरे पार्ट को लेकर भी अपटेड सामने आई थी। हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर प्रशांत नील ने बताया था कि फिल्म केजीएफ 3 की स्टोरी तैयार है। फिल्म पर काम चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म का डायरेक्टर कौन होगा ये तय नहीं है। बता दें कि प्रशांत नील फिलहाल प्रभास के साथ वाली अपनी अपकमिंग फिल्म सालार की रिलीज की तैयारी में है। ये फिल्म 22 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इसमें प्रभास के साथ श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं।

ये भी पढ़ें...

फिर बिकिनी में आग लगाने तैयार दीपिका पादुकोण, Fighter के 9 धांसू सीन्स

5 रुपए थी Junior Mehmood की पहली Fees फिर ऐसे बने सबसे महंगे कॉमेडियन

कौन थे बॉलीवुड के कॉमेडियन जूनियर महमूद जिनकी कैंसर से हुई मौत

PREV

Recommended Stories

Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम
Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया