साउथ स्टार यश की KGF 3 को लेकर BIG अपडेट, फिल्म की कहानी रेडी, इस दिन शुरू होगी शूटिंग

South Actor Yash Film KGF 3. साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कहानी तैयार है और इसकी शूटिंग 2024 में शुरू होगी। केजीएफ के पिछले दोनों पार्ट ने खूब कमाई की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क.साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 3 ('KGF 3) को लेकर फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के दोनों पार्ट ने देश-दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसी बीच फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए केजीएफ 3 को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ के दोनों पार्ट के डायरेक्टर रहे प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने फिल्म के तीसरे पार्ट को कन्फर्म किया है। प्रशांत नील ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में केजीएफ 3 को लेकर डिटेल शेयर करते हुए बताया कि फिल्म की कहानी तैयार है। हालांकि, शूट को लेकर फिलहाल उन्होंने कोई अपडेट नहीं दी है।

KGF 3 गैंगस्टार ड्रामा

Latest Videos

प्रशांत नील ने हाल ही में मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ के तीसरे पार्ट पर एक अपडेट दिया किया। निर्देशक ने पुष्टि की है कि केजीएफ 3 पर काम चल रहा है और उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पहले ही लॉक हो चुकी है। प्रशांत नील और यश की केजीएफ फ्रेंचाइजी ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रचा था और अपनी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। अब निर्देशक ने गैंगस्टर ड्रामा की तीसरी किस्त की पुष्टि कर दी है। प्रशांत नील फिलहाल सलार की रिलीज की तैयारी में हैं। इससे पहले उन्होंने पिंकविला से अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी केजीएफ के बारे में बात की और इसकी तीसरी किस्त पर अपडेट दिया। उन्होंने कहा- "केजीएफ 3 बनेगी। मुझे नहीं पता कि मैं निर्देशक हूं या नहीं, लेकिन यश हमेशा इसका हिस्सा रहेंगे। हमने इसकी घोषणा यूं ही नहीं की है।"

KGF 3 की स्क्रिप्ट पर फैसला

प्रशांत नील ने कहा- "हमारे पास पहले से ही एक स्क्रिप्ट है। हमने घोषणा करने से पहले ही स्क्रिप्ट पर फैसला कर लिया था। यश एक बहुत ही जिम्मेदार व्यक्ति हैं और सिर्फ व्यावसायिक कारणों से चीजों को सामने नहीं रखेंगे। हमें यकीन था कि फिल्म बनाने से पहले चीजों को कागज पर लिख लेना चाहिए।" इस बीच प्रशांत जूनियर एनटीआर के साथ अपने पहले प्रोजेक्ट की भी तैयारी कर रहे हैं, जिसका फिलहाल नाम एनटीआर 31 है। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सालार के बाद वह 2024 के फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। प्रशांत नील और प्रभास की सालार: पार्ट 1- सीजफायर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में हैं। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सलार का बजट 400 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें...

सबसे तेज 500 Cr कमाने वाली 7 इंडियन फिल्में, TOP पर एनिमल-जवान नहीं

इस साल साउथ की ये 10 फिल्में रही सबसे कमाऊ, 1 लो बजट भी TOP लिस्ट में

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य