
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास स्टारर मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सालार पार्ट वन : सीजफायर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3 मिनट 47 सेकंड का यह वीडियो शानदार VFX और रोमांच से भरपूर है। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं और पिछले साल ब्लॉकबस्टर 'KGF Chapter 2' के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म को इसी महीने की 21 तारीख को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।
क्या है सालार पार्ट वन : सीजफायर' की कहानी?
'सालार पार्ट वन : सीजफायर' के ट्रेलर को देखें तो पाते हैं कि यह कहानी खानसार नाम के एक काल्पनिक शहर की है, जो आक्रमणकारियों के कब्जे में हैं। इन आक्रमणकारियों को महमूद गजनी और चंगेज खान से भी ज्यादा बताया गया है। आक्रमणकारियों के कब्जे में आने से पहले इस शहर पर राजमन्नार (जगपति बाबू) का राज होता है और वह अपने बेटे वर्धाराजा मन्नार (पृथ्वीराज सुकुमारन) को राजा बनाना चाहता है। आक्रमणकारियों से अपने दोस्त वर्धाराजा को बचाने देवा (प्रभास) आता है, जिसने बचपन में ही उससे वादा किया था कि जब भी उसे उसकी जरूरत होगी, वह जरूर आएगा।
होम्ब्ले फिल्म्स की पेश्कश है 'सालार पार्ट वन : सीजफायर'
'सालार पार्ट वन : सीजफायर' का निर्माण विजय किरगंदुर ने होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले किया है, जो इससे पहले यश स्टारर कन्नड़ फिल्म फ्रेंचाइजी 'KGF' (पार्ट 1 और पार्ट 2) का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म के डायरेक्टर भी 'KGF' फ्रेंचाइजी को निर्देशित कर चुके प्रशांत नील हैं। होम्ब्ले फिल्म्स और प्रशांत नील दोनों की ही यह पहली तेलुगु फिल्म है।
शाहरुख़ खान की 'डंकी' से होगा 'सालार' का क्रैश
तकरीबन 400 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'सालार पार्ट वन : सीजफायर' का क्लैश शाहरुख़ खान स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'डंकी' से होगा, जिसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है। 'डंकी' का बजट करीब 100 करोड़ रुपए है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
रिलीज से पहले 5 मूवीज ने सबसे ज्यादा कमाए, नं. 1 पर SRK की फिल्म नहीं
Sam Bahadur के 14 धांसू डायलॉग्स, सुनकर तालियों से गूंज उठे थिएटर्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।