R Subbalakshmi Death: तमिल एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी का निधन, 87 की उम्र में ली आखिरी सांस

Published : Dec 01, 2023, 08:47 AM ISTUpdated : Dec 01, 2023, 08:58 AM IST
veteran actress r subbalakshmi passes away

सार

Tamil Film Actress R Subbalakshmi Death. तमिल और मलयालम फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी का निधन हो गया है। वे 87 साल की थी। एक्ट्रेस के साथ-साथ वे संगीतकार और चित्रकार भी थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम और तमिल फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी (R Subbalakshmi)का निधन हो गया है। आर सुब्बालक्ष्मी का गुरुवार को कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हुआ। वे 87 साल की थी। बता दें कि वे हीरोइन के साथ -साथ बेहतरीन संगीतकार और पेंटर भी थी। उन्होंने कई फिल्मों में नानी-दादी का किरदार निभाकर अपनी अदाकारी से सबको दीवाना बनाया था। उनकी यादगार फिल्मों में कल्याणरमन (2002), पांडिप्पादा (2005) और नंदनम (2002) जैसी फिल्मों में शामिल है। उनकी पोती सौभाग्य वेंकटेश ने उनके निधन के बाद एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा-"मैंने उन्हें खो दिया। मेरी ताकत और प्यार के 30 साल। मेरी अम्माम्मा, मेरी सुब्बू, मेरी बच्ची। प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।"

म्यूजिक टीचर थी आर सुब्बालक्ष्मी

आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने से पहले आर सुब्बालक्ष्मी ने जवाहर बालाभवन में एक म्यूजिक और डांस टीचर के रूप में काम किया और 1951 में ऑल इंडिया रेडियो में एक पद पर रहीं। उन्होंने विशेष रूप से ऑल इंडिया रेडियो में साउथ इंडिया की पहली महिला संगीतकार होने का गौरव हासिल किया। अपनी भूमिकाओं के अलावा उन्होंने विभिन्न संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। सुब्बालक्ष्मी डबिंग के काम में भी माहिर थी। उन्होंने टेलीफिल्म्स में अपनी आवाज दी और एल्बम भी बनाए। उन्होंने मलयालम फिल्म नंदनम से डेब्यू किया था। वेशमणि अम्मल की भूमिका से सुब्बालक्ष्मी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। एक और किरदार जिसने उन्हें पसंदीदा बना दिया वह है कल्याण रमन में कार्त्यायनी अम्मा की भूमिका थी।

टीवी सीरियलों में किया था सुब्बालक्ष्मी ने काम

आर सुब्बालक्ष्मी ने सीता कल्याणम, ओरु पेन्निंटे कथा सहित अन्य भाषाओं में 65 से अधिक धारावाहिकों में भी अभिनय किया था। वहीं, उनकी बेटी थारा कल्याण ने भी सिनेमाई दुनिया में अपना सफर जारी रखते हुए मलयालम फिल्म उद्योग में अपना करियर बनाया।

ये भी पढ़ें...

रणबीर कपूर की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, 1 की कमाई में बन जाए 3 Animal

PHOTOS: कभी नजरें झुकाते तो कभी मुस्कराते, बिना मेकअप ऐसी दिखी मलाइका अरोड़ा

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी