Kantara 2 की पहली झलक ने दी Animal ट्रेलर को टक्कर ! ऋषभ शेट्टी की मूवी का टीज़र हुआ वायरल

Published : Nov 27, 2023, 01:17 PM ISTUpdated : Nov 27, 2023, 01:49 PM IST
Kantara

सार

ऋषभ शेट्टी (  Rishabh Shetty ) की कांतारा 2 ( Kantara 2 ) फिल्म का टीज़र होम्बले फिल्मस ( Hombale Films)  के टूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। इस रिलीज़ होने के एक घंटे  में 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Hombale Films released the teaser of Kantara 2 । साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' महज़ 16 करोड़ के बजट में बनी थी । इस फिल्म ने ग्रेंड सक्सेस हासिल की थी । मूवी को भारत ही नहीं विदेशों में भी पसंद किया गया था । दर्शक इसके सीक्वल की बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म मेकर ने यूट्यूब पर इसकी पहली झलक शेयर कर दी है। इसमें ऋषभ शेट्टी एक बार फिर अपने उसी अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कांतारा 2 में अब और भव्य सेट और पिक्चराइजेशन दिखाई दे रहा है।

'कांतारा ने दर्शकों का खींचा ध्यान

सितंबर, 2022 में ऋषभ शेट्टी की मूवी 'कांतारा' ने अपनी ज़बरदस्त स्टोरी, शानदार डायरेक्शन और म्यूजिक ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। मूवी में भगवान की खोज में निकले इंसान के जज्बे को दिखाया गया था । इसमें साउथ इंडिया के कल्चर को बखूबी दिखाया गया था । यह बीते साल यानि 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी । इस फिल्म को दर्शकों ही नहीं कई पॉलिटिकल लीडर ने भी सराहा था ।

होम्बले फिल्म्स ने रिलीज किया कांतारा का टीज़र- 
 

 

होम्बले फिल्म्स करेगा 'कांतारा 2' को सपोर्ट

होम्बले फिल्म्स ( Hombale Films) 'कांतारा 2' को फाइनेंसली सपोर्ट कर रहा है। इसी प्रोडक्शन कंपनी ने केजीएफ फ्रेंचाइजी को भी सपोर्ट किया था । वहीं होम्बले फिल्म प्रोडक्शन 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' को पेश कर रहा है। 'सालार' इस साल की सबसे चर्चित फिल्म है। इसमें फिल्म प्रोड्यूसर प्रशांत नील और सुपरस्टार प्रभास साथ में नज़र आएंगे। यह मूवी SRK की 'डंकी' से मुकाबला करेगी । शाहरुख और प्रभास की फिल्में क्रिसमस से पहले दिसंबर 2023 के लास्ट वीक में सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।

1 घंटे में 1 मिलियन व्यूज

ऋषभ शेट्टी  की   Kantara 2) फिल्म का टीज़र होम्बले फिल्मस ( Hombale Films) के टूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इसके रिलीज़ होने केबाद महज एक घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल