साउथ के बड़े स्टार में किच्चा सुदीप का नाम शामिल किया जाता है। एक समय वे बॉंलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन से ज्वेलस फील करते थे । किच्चा सुदीप ने खुद इसकी वजह बताई थी ।
एंटरेटनमेंट डेस्क । ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर में गिने जाते हैं । उनकी डांसिंग स्किल भी ज़बरदस्त है। एक्टर की बड़ी फैन फॉलोइंग है । इसमें साउथ की सुपरस्टार की फैमिली भी शामिल है। किच्चा सुदीप ( Kiccha Sudeep) की पत्नी को ऋतिक रोशन इतने पसंद थे कि साउथ सुपर स्टार को एक्टर से नफरत हो गई थी ।
ऋतिक रोशन को लेकर थी दीवानगी
ऋतिक रोशन ने साल 2000 में होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘कहो न प्यार है' से डेब्यू किया था । इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था । मूवी सुपर- डुपर हिट हुई थी। उनका लुक, डांस, चॉकलेटी बॉय की इमेज ने पहली फिल्म के साथ ही बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग बना ली थी । ऋतिक रोशन के लिए साउथ में भी दीवानगी देखी गई थी । यही नहीं किच्चा सुदीप की पत्नी को तो कहो न प्यार है इतनी पसंद आई थी कि वे बार- बार ये फिल्म देखने के लिए थिएटर जाती थी ।
किच्चा सुदीप ने सुनाया था पत्नी का किस्सा
साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वे ऋतिक रोशन से बहुत नफरत करने लगे थे। एक्टर ने बताया था कि उनकी वाइफ ऋतिक की डाय हार्ट फैन हैं। ऋतिक की पहली फिल्म कहो ना प्यार है, उन्हें इतनी पसंद आई थी कि वे मुझे कम से कम 10 बार ये फिल्म देखने के लिए ले गईं थी । जैसे ही स्क्रीन पर ऋतिक आता तो उनकी पत्नी उन्हें जोर से पकड़ लेती थी। किच्चा सुदीप ने आगे बताया कि उनकी पत्नी ये भी धमकी देती थी की यदि वे उसे फिल्म दिखाने नहीं लाए तो वे किसी और के साथ ये मूवी देखने आ जाएगी। वे इस मूवी को देख-देखकर बोर हो गए थे। कोई एक ही फिल्म इतने बार कैसे देख सकता है। उन्हें तो ऋतिक रोशन के चेहरे से ही नफरत हो गई थी ।
किच्चा सुदीप हिंदी बेल्ट में भी रखते हैं पहचान
किच्चा सुदीप, सलमान खान के साथ दबंग 3 में दिखाई दिए थे। उनकी मक्खी फिल्म भी हिंदी बेल्ट के दर्शकों को बेहद पसंद आई थी ।