
एंटरटेनमेंट डेस्क। तेलगु सुपरस्टार सूर्या अपनी अपकमिंग फिल्म कांगुवा की शूटिंग में विजी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फाइट सीन की शूटिंग के दौरान, एक rope camera का बैलेंस बिगड़ गया। ये कैमरा सीधे सूर्या के कंधे पर गिर गया। हालांकि इस एक्सीडेंट में सूर्याल मामूली रूप से घायल हुए हैं। बावजूद इसके फिल्म की शूटिंग फिलहाल सस्पेंड कर दी गई है। फिलहाल सूर्या को आराम करने को कहा गया है। वे कुछ दिन बाद शूटिंग शुरू करेंगे ।
देर रात तक चल रही थी कांगुवा की शूटिंग
सूत्रों के मुताबिक, ईवीपी फिल्म सिटी ( EVP Film City) में आधी रात करीब 1.30 बजे ये शूटिंग चल रही थी । इस दौरान हादसा हो गया । नसरतपेट ( Nasaratpet ) पुलिस ने मौका मुआयना किया है। मामले की जांच जारी है। कांगुवा भारी भरकम बजट तकरीबन 350 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को एक दो नहीं बल्कि 38 भाषाओंमें रिलीज़ किया जाएगा। मूवी में सूर्या ने लीड रोल प्ले किया है।
सूर्या ने बताई अपनी हालत
घटना के कुछ घंटों बाद सूर्या ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सूर्या ने लिखा, "डियर फ्रेंड, मेरे वैलविशर, और मेरे फैंस को बताना चाहता हूं कि, मैं 'जल्द ठीक हो जाउंगा। आपके मैसेज के लिए दिल से धन्यवाद.. बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं.. आपके सभी प्यार के लिए हमेशा आभारी हूं।"
दिशा पाटनी निभाएंगी लीड एक्ट्रेस का किरदार
यूवी क्रिएशन्स के सपोर्ट से स्टूडियो ग्रीन सूर्या और दिशा पटानी-स्टारर कांगुवा का प्रोडक्श किया जा रहा है। ये एक्शन से भरपूर ड्रामा मूवी है, इसे 2024 की शुरुआत में रिलीज़ करने की प्लानिंग की गई है। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी सूर्या के अपोजिट नज़र आएंगी। ।
बेहद डिफरेंट में अंदाज़ में दिखें कांगुवा
मेकर ने इससे पहले एक एक्साइटमेंट बढ़ाने वाले वीडियो के साथ फिल्म के टाइटल का ऐलान किया था । टाइटल टीज़र वीडियो में किसी एक रात की डिटेल फिल्माई गई है, जिसमें एक चील, एक कुत्ता और घोड़े पर सवार एक नकाबपोश योद्धा दिखाया गया है, जिसके पीछे एक बड़ी सेना है।
विजय वर्मा के साथ आएंगे नज़र
विजय वर्मा और नाज़रिया फहद के साथ सूर्या 43 में भी दिखाई देंगे। सूर्या और सुधा कोंगारा 2020 की फिल्म सोरारई पोटरू के बाद सूर्या 43 के लिए वापसी कर रहे हैं, जिसने उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।