Lal Salaam teaser: साउथ सुपर स्टार ने कैमियो में ही कर दिया कमाल, मुश्किल हुआ फिल्म का इंतज़ार

Published : Nov 12, 2023, 03:10 PM IST
lal salaam, rajinikanth

सार

Lal Salaam teaser: लाल सलाम का डायरेक्शन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है। विष्णु विशाल और विक्रांत ने लीड रोल प्ले किया है। वहीं इसमें सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कैमियो की भूमिका निभाई है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Lal Salaam teaser: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाल सलाम का टीज़र रविवार को दिवाली के मौके पर जारी किया गया है । एक्शन ड्रामा मूवी में थलाइवर एक्टर का बड़ा कैमियो है।

रजनीकांत का स्पेशल कैमियो

टीज़र की ओपनिंग एक गांव में होने वाले क्रिकेट मैच से होती है, जिसके कारण लोगों के बीच सांप्रदायिक विवाद शुरु हो जाता है । वहीं रजनीकांत मोइदीन भाई ( Moideen Bhai ) के रूप में एंट्री करते हैं । खेल में धर्मांधता का ज़हर मिलाने वालों के खिलाफ लड़ते हैं, क्योंकि वे कहते हैं,"आपने धर्म को खेल के साथ मिलाया है और बच्चों के ज़ेहन में जहर भर दिया है।"

फैंस ने किया इस तरह रिएक्ट

टीज़र को रजनीकांत के फैंस से बेहद पॉजिटिव रिएक्शन मिला है। उनमें से एक ने एक्स ( पूर्व ट्विटर) पर खा, #LalSalaamTeaser यह फ्रेम उनके कैरेक्टर के बारे में सब कुछ कहता है । रजनीकांत हैं ऑलटाइम फेवरेट स्टार हैं। वो जब पर्दे पर दिखते हैं तो एंटरटेन ही करते हैं।

आधिकारिक यूट्यूब वीडियो पर टीज़र रिलीज होने के बाद यूजर्स ने लिखा था, "Goosebumps guaranteed"। अन्य नेटिज़ेंस ने लिखा, "कॉर्मिशियल के बजाय एक सोशल मैसेज बेस्ड फिल्म की उम्मीद है। लेकिन ARR बीजीएम के साथ रजनीकांत की एंट्री ज़बरदस्त है, ये मूवी सभी क्रिकेट लवर के लिए डेडीकेटेड है"।

लाल सलाम का टीज़र-

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Thalapathy Vijay की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, एक 600 करोड़ पार-3 ने कमाए 300Cr+
Thalapathy Vijay Vs Rajinikanth: नेट वर्थ में 170 करोड़ का अंतर, जानिए फीस में कौन-किस पर भारी?