नागा चैतन्य संग तलाक, हेल्थ इश्यूज और फ्लॉप फिल्मों पर सामंथा रुथ प्रभु ने कही यह बात

Published : Nov 09, 2023, 01:30 PM IST
Samantha Ruth Prabhu

सार

सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान नागा चैतन्य संग तलाक, हेल्थ इश्यूज और फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में बात की और इसे लाइफ की तिसरी मार बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सामना की गई चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी 'असफल शादी' और फ्लॉप फिल्मों के बारे में भी कई खुलासे किए। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी लाइफ के सबसे लो लेवल पर चली गई हैं।

सामंथा ने नागा संग टूटी शादी पर कही यह बात

सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, 'जब मेरी शादी टूटी मैं तब मैं सबसे लो लेवल पर पहुंच गई थी। इससे मेरी हेल्थ और काम प्रभावित होने लगा था, तो यह एक तिसरी मार की तरह था। आप जानते हैं, पिछले दो सालों में मैंने जो कुछ सहा, उससे भी कम में लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। उस दौरान, मैंने उन एक्टर्स के बारे में पढ़ा जो स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरे और उसके बाद उन्होंने दमदार कमबैक किया, या ट्रोलिंग या एंग्जायटी का सामना किया। इन कहानियों को पढ़ने से मुझे बहुत मदद मिली। इससे मुझे यह जानने की ताकत मिली कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो मैं भी ऐसा कर सकती हूं।'

2021 में सामंथा का नागा से हुआ था तलाक

सामंथा रुथ प्रभु ने आगे कहा, 'यह पहचानना जरूरी है कि इस देश में लोगों का फेवरेट स्टार होना एक खास गिफ्ट है, तो इसके लिए जिम्मेदार बनें, ईमानदार और रियल बनें और अपनी कहानी बताएं। यह हमेशा इस बारे में नहीं है कि किसी के पास कितनी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं। किसने कितने अवार्ड्स जीते हैं, किसकी कितनी परफेक्ट बॉडी है। यह दर्द है, मुश्किलें हैं, निराशाएं हैं।'

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2017 में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उन्होंने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी। हालांकि उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उन्होंने शादी के 4 साल बाद यानी 2021 में एक दूसरे से तलाक ले लिया। इसके बाद नागा चैतन्य का नाम शोभिता धूलिपाला से जोड़ा जाने लगा था।

और पढ़ें..

अंकिता लोखंडे ने मंजुलिका बन लिया ऐश्वर्या-नील से बदला, कैप्टेंसी की पावर छिनते ही Bigg Boss में मच गया हड़कंप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल