
एंटरटेनमेंट डेस्क. Telugu film actor Chandra Mohan Death. तेलुगु एक्टर चंद्र मोहन का हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में 11 नवंबर को निधन हो गया। उन्होंने 82 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। वहीं उनके निधन की खबर को सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज उठी है।
13 नवंबर को होगा चंद्र मोहन का अंतिम संस्कार
चंद्र मोहन के परिवार के लोगों का कहना है कि उम्र संबंधी समस्याओं के कारण वो काफी समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में सुबह करीब 9:45 बजे उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 13 नवंबर को हैदराबाद में किया जाएगा। आपको बता दें चंद्र मोहन अपने पीछे पत्नी जलंधरा और दो बेटियां को छोड़ गए हैं।
कौन थे चंद्र मोहन?
चंद्र मोहन का जन्म 23 मई, 1943 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। उनका असली नाम मल्लमपल्ली चंद्रशेखर राव है। वो अनुभवी निर्देशक और दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता के विश्वनाथ के चचेरे भाई भी थे, जिनका फरवरी 2023 में निधन हो गया था। साउथ सिनेमा में चंद्र मोहन का बड़ा नाम था। उन्होंने साल 1966 में फिल्म 'रंगुला रत्नम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने 'पदहारेला वायासु', 'सिरी सिरी मुव्वा', 'सीतामलक्ष्मी', 'राधा कल्याणम', 'शंकरभरणम' और 'चंदामामा रावे' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। वहीं उन्हें बेस्ट एक्टर और कैरेक्टर आर्टिस्ट के लिए भी दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार से भी कई पुरस्कार जीते थे।
और पढ़ें..
सायरा बानो के साथ कुछ इस अंदाज़ में मिले PM Narendra Modi, वायरल हुईं पिक्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।