
एंटरटेनमेंट डेस्क । मलयालम एक्टर विनोद थॉमस ( Malayalam actor Vinod Thomas ) केरल में खड़ी कार के अंदर मृत मिले हैं। विनोद थॉमस ने अय्यप्पनम कोश्युम, भूतकालम, वाशी और सुल्लू जैसी फिल्मों से पहचान बनाई है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि पॉप्युलर एक्टर विनोद थॉमस केरल के कोट्टायम में पंपडी के पास एक होटल में खड़ी कार के अंदर मृत पाए गए। वह सिर्फ 45 वर्ष के थे।विनोद थॉमस की मौस से उनके फैंस सन्न रह गए।
होटल की पार्किंग में कार में मिली लाश
पुलिस ने बताया कि होटल मैनेजमेंट ने बताया कि एक कार काफी देर से उसके परिसर में खड़ी थी । एक शख्स काफी देर से उसमें दिख रहा था। हालांकि वो कोई मूवमेंट नहीं कर रहा था। इसके बाद होटल मैनेजमेंट ने पुलिस को इंफर्मेशन दी थी।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
पुलिस ने जब कार को खोला तो उसमें मलयालम एक्टर विनोद थॉमस की लाश मिला । पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "हमने एक शख्स हमें कार के अंदर मिला, जिसे नजदीक के हॉस्पिटल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।" पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक्टर विनोद थॉमस की सुपरहिट फिल्में
विनोद थॉमस को अय्यप्पनम कोश्युम, भूतकालम, वाशी, सुल्लू और प्रियन ओट्टाथिलानु जैसी फिल्मों में उनके यादगार किरदार के लिए जाना जाता है। । उन्हें आखिरी बार भगवान दासंते रामराज्यम में देखा गया था ।
ये भी पढ़ें -
ईशा अंबानी के ट्विन्स का फर्स्ट बर्थडे, शाहरुख समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने की शिरकत
रैंप वॉक में श्वेता नंदा बच्चन करने लगी एक्टिंग, Amitabh Bachchan की बेटी का बना मजा़क
World Cup 2023 : भारत- ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में लगेगा म्यूजिक का तड़का, ये आर्टिस्ट करेंगे परफॉर्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।