कार में मिली 45 साल के इस एक्टर की लाश, होटल की पार्किंग में खड़ी थी लग्जरी गाड़ी

पुलिस ने शनिवार को कहा कि पॉप्युलर एक्टर विनोद थॉमस केरल के कोट्टायम में पंपडी के पास एक होटल में खड़ी कार के अंदर मृत पाए गए। वह 45 वर्ष के थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क । मलयालम एक्टर विनोद थॉमस ( Malayalam actor Vinod Thomas ) केरल में खड़ी कार के अंदर मृत मिले हैं। विनोद थॉमस ने अय्यप्पनम कोश्युम, भूतकालम, वाशी और सुल्लू जैसी फिल्मों से पहचान बनाई है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि पॉप्युलर एक्टर विनोद थॉमस केरल के कोट्टायम में पंपडी के पास एक होटल में खड़ी कार के अंदर मृत पाए गए। वह सिर्फ 45 वर्ष के थे।विनोद थॉमस की मौस से उनके फैंस  सन्न रह गए। 

होटल की पार्किंग में कार में मिली लाश

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि होटल मैनेजमेंट ने बताया कि एक कार काफी देर से उसके परिसर में खड़ी थी । एक शख्स काफी देर से उसमें दिख रहा था। हालांकि वो कोई मूवमेंट नहीं कर रहा था। इसके बाद होटल मैनेजमेंट ने पुलिस को इंफर्मेशन दी थी।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

पुलिस ने जब कार को खोला तो उसमें मलयालम एक्टर विनोद थॉमस की लाश मिला । पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "हमने एक शख्स हमें कार के अंदर मिला, जिसे नजदीक के हॉस्पिटल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।" पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

एक्टर विनोद थॉमस की सुपरहिट फिल्में 

विनोद थॉमस को अय्यप्पनम कोश्युम, भूतकालम, वाशी, सुल्लू और प्रियन ओट्टाथिलानु जैसी फिल्मों में उनके यादगार किरदार के लिए जाना जाता है। । उन्हें आखिरी बार भगवान दासंते रामराज्यम में देखा गया था ।

ये भी पढ़ें - 

ईशा अंबानी के ट्विन्स का फर्स्ट बर्थडे, शाहरुख समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने की शिरकत

रैंप वॉक में श्वेता नंदा बच्चन करने लगी एक्टिंग, Amitabh Bachchan की बेटी का बना मजा़क

World Cup 2023 : भारत- ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में लगेगा म्यूजिक का तड़का, ये आर्टिस्ट करेंगे परफॉर्म

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार