रिलीज से पहले ही दो देशों में बैन हुई साउथ की ये फिल्म, चौंकाने वाली है वजह

ममूटी स्टारर मैथ्यू डेवेसी एक रिटायर बैंक मैनेजर है। जो लोकल पंचायत इलेक्शन लड़ने का फैसला करता है। उसकी पत्नी ओमाना, जिसका किरदार ज्योतिका ने निभाया है, तलाक के लिए अर्जी देकर सभी को चौंका देती है और दावा करती है कि मैथ्यू एक समलैंगिक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । मलयालम मेगास्टार ममूटी ने हाल ही में कन्नूर स्क्वाड ( Kannur Squad) जैसी सुपरहिट फिल्म दी है। जिसके बाद फैंस उनकी अगली रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, कुछ देशों में शायद उनकी अपकमिंग फिल्म कैथल (Kaathal – The Core) देखने को न मिले। दरअसल, ममूटी और एक्ट्रेस ज्योतिका की मूवी 'काथल- द कोर' को रिलीज से पहले ही दो देशों में बैन कर दिया गया है, जिससे उनके विदेशी फैंस को झटका लग सकता है।

दो देशों में बैन हुई कैथल

Latest Videos

ममूटी और ज्योतिका की फिल्म, 23 नवंबर, 2023 को रिलीज़ हुई है, homosexual content वाली इस मूवी को कतर और कुवैत में बैन कर दिया गया है। इन दोनों देशों में साउथ इंडिया के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं । यहां साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को पसंद करने वालों की बड़ी तादाद मौजूद है। ऐसे में फिल्म मेकर के लिए ये एक बड़ा झटका है। यह पहली बार नहीं है कि किसी इंडियन फिल्म को इन देशों में इस तरह बैन का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी कई मूवी पर मुस्लिम बाहुल्य देशों में बैन किया जा चुका है।

ज्योतिका की लंबे समय बाद हुई वापसी

बता दें कि ज्योतिका एक दशक बाद किसी मलयालम फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। जियो बेबी के डायरेक्श में बनी काथल को आदर्श सुकुमारन और पॉलसन स्केरिया ने लिखा है, इस फिल्म को ममूटी कंपनीज के बैनर तले ममूटी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

कहानी सुनते ही कैरेक्टर के लिए ममूटी का नाम हुआ फिक्स

फिल्म के बारे में जियो बेबी ने कहा, "यह पहली बार है कि मैं एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं जो मेरी अपनी नहीं है। लेकिन मैंने कहानी सुनी और मुझे यह बेहद पसंद आई । मुझे लगा कि अगर मामुक्का लीड रोल करते तो अच्छा होता और उन्हें भी ये कहानी पसंद आई । हम उनकी पत्नी के लिए ऑप्शन पर विचार कर रहे थे, इस दौरान मम्मुक्का ने ज्योतिका का नाम सजेस्ट किया ।

ओमाना के तलाक का वजह से मचता है कोहराम

ममूटी ने मैथ्यू डेवेसी एक रिटायर बैंक मैनेजर का किरदार अदा किया है। जो लोकल पंचायत इलेक्शन में पार्टीसिपेट करता है। , उसकी पत्नी ओमाना, जिसका किरदार ज्योतिका ने निभाया है, तलाक के लिए अर्जी देकर सभी को चौंका देती है। ओमाना दावा करती है कि मैथ्यू एक होमोसैक्सुअल है । फिल्म समलैंगिकों को लेकर सोसायटी की सोच को उजागर करती है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी