
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर (Salaar Part 1 Ceasefire) की रिलीज का सब इंतजार कर रहे हैं। वैसे,तो फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी, इसी बीच फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी एक धांसू खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सालार का ट्रेलर आज यानी 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर शाम 7.19 बजे रिलीज होगा। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं और इसमें प्रभास के साथ श्रुति हासन (Shruti Haasan) और पृथ्वीराज सुकुमारन ( Prithviraj Sukumaran) लीड रोल में हैं।
क्या KGF है प्रभास की सालार का कनेक्शन
आदिपुरुष की असफलता के बाद प्रभास अपनी अपकमिंग बड़े बजट की फिल्म सालार पार्ट 1-सीजफायर की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच खबर आ रही है कि सालार का कलेक्शन यश की फिल्म केजीएफ से भी जुड़ा है। बता दें कि सालार का जब पोस्टर जारी हुआ था तो यह संकेत मिले थे कि यह फिल्म अबतक के सबसे वायलेंट आदमी के बारे में हैं। टीजर जारी होने के तुरंत बाद कई लोगों ने सालार और यश की केजीएफ की दुनिया के बीच समानताएं निकालीं। हालांकि, हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर प्रशांत नील ने सालार के बारे में हिंट देते बताया कि इसमें दो दोस्तों की कहानी है। उन्होंने बताया कि सालार की कहानी का केजीएफ से कोई कलेक्शन नहीं है। इंटरव्यू में प्रशांत नील ने बताया कि सालार दो दोस्तों की कहानी है, जो सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं। दोस्ती फिल्म की मूल भावना है। हम फिल्म के जरिए दो दोस्तों की जर्नी को दिखाने जा रहे हैं।
400 करोड़ की है प्रभास की सालार
होम्बले फिल्म्स, जिसने केजीएफ और कांतारा का निर्माण किया, ने सालार के दोनों पार्ट का निर्माण किया है। फिल्म का निर्माण 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में किया गया है। इसके सिनेमैटोग्राफर भुवन गौड़ा, संपादक उज्वल कुलकर्णी और संगीतकार रवि बसरूर हैं। आपको बता दें कि प्रभास की सालार की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होगी क्योंकि दोनों ही मूवीज साथ में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें...
रणबीर कपूर की Animal के पहले दिन 100 Cr कमाने की जानें ये धांसू 6 वजह
रणबीर कपूर की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, 1 की कमाई में बन जाए 3 Animal