24 साल की एक्ट्रेस लक्ष्मिका सजीवन का हार्ट अटैक से निधन, सऊदी अरब में ली आखिरी सांस

लक्ष्मिका सजीवन मलयालम फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। हालांकि, बीते कुछ समय से वे सऊदी अरब अमीरात के शारजाह में एक बैंक में नौकरी कर रही थीं। शारजाह में ही 24 साल की लक्ष्मिका सजीवन को हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस लक्ष्मिका सजीवन का निधन हो गया है। वे 24 साल की थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें हार्ट अटैक आया था। बताया जा रहा है कि लक्ष्मिका सजीवन को यह दिल का दौरा सऊदी अरब अमीरात के शारजाह में आया, जहां वे एक बैंक में नौकरी कर रही थीं। उनके अचानक निधन से पूरी मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

शॉर्ट फिल्म 'कक्का' में खूब पसंद किया गया लक्ष्मिका सजीवन का रोल

Latest Videos

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लक्ष्मिका सजीवन के योगदान की बात करें तो उन्हें मलयालम सिनेमा की शॉर्ट फिल्म 'कक्का' के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में उन्होंने पंचमी नाम का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सिर्फ ऑडियंस ही नही, क्रिटिक्स को भी उनका किरदार खूब भाया था। फिल्म का निर्देशन अजू अजीश ने किया था और इसका निर्माण वेलिथिरा प्रोडक्शंस, 9 AM शिबू मोइदीन प्रोडक्शंस और एनएनजी फिल्म्स के बैनर तले हुआ था। 14 अप्रैल 2021 को यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नीस्ट्रीम पर रिलीज हुई थी और इसे एप पर 6 मिलियन व्यूज मिले थे।

इन फिल्मों में भी नजर आई थीं लक्ष्मिका सजीवन

लक्ष्मिका सजीवन को कई अन्य फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते देखा गया। इनमें 'Puzhayamma' ,'Panchavarnathathaa', 'Saudi Vellakka' ,'Uyare','Oru Kuttanadan Blog', 'Oru Yamandan Premakatha' और 'Nityaharitha Nayagan' शामिल हैं। उन्हें पिछली बार 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'कून' में देखा गया था, जिसका निर्देशन प्रशांत बी. मोलिकल ने किया था। फिल्म 'पुजायम्मा' में उनके द्वारा निभाए गए देवयानी की टीचर के रोल में उन्हें खूब पसंद किया गया था। फिल्म के डायरेक्टर विजीश मणि थे और यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी।

और पढ़ें…

इन 10 फिल्मों ने पहले हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई, Animal टॉप 5 में नहीं

देश की वो 7 सबसे महंगी फ़िल्में, जो 2023 में नहीं हो पाईं रिलीज

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025