Hindi

कौन है खूबसूरत हसीना जिसका डेब्यू रहा धमाल, 2 मूवी ने कमाए 1700 Cr

Hindi

बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस पर वापसी

बॉलीवुड ने इस साल शाहरुख खान की फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की। इसके साथ द केरल स्टोरी, जवान, गदर 2 और अब एनिमल ने इस साल ब्लॉकबस्टर का सिलसिला जारी रखा।

Image credits: instagram
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर छाई ये हसीनाएं

2023 में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के अलावा एक और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इस साल अपने डेब्यू से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और वो है मानसी तक्षक।

Image credits: instagram
Hindi

कौन है मानसी तक्षक

आपको बता दें कि 2019 में मानसी तक्षक मिस इंडिया गुजरात रह चुकी हैं, जिन्होंने इसी साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान से डेब्यू किया था। फिल्म में वह जॉन अब्राहम की पत्नी बनी थी।

Image credits: instagram
Hindi

एनिमल में भी मानसी तक्षक का जलवा

हालिया रिलीज रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में भी मानसी तक्षक है। फिल्म में उन्होंने बॉबी देओल की तीसरी पत्नी का रोल प्ले किया है।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडल है मानसी तक्षक

1988 में जन्मी मानसी तक्षक मॉडल से एक्ट्रेस बनीं,जिन्होंने अपनी पढ़ाई गुजरात में पूरी की और बाद में मुंबई आ गईं। उन्होंने मुंबई के भवन्स कॉलेज से मास मीडिया में ग्रेजुशन किया है।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडलिंग से की मानसी तक्षक ने शुरुआत

मानसी तक्षक ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। उन्होंने 2019 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया और मिस इंडिया गुजरात का खिताब जीता।

Image credits: instagram
Hindi

मानसी तक्षक की दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर

मानसी तक्षक की दोनों फिल्में यानी पठान और एनिमल ब्लॉकबस्टर साबित हुई। दोनों ही फिल्मों की कुल कमाई 1700 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मानसी तक्षक ने शेयर किया एक्सपीरिंस

एनिमल में काम करने के बारे में बात करते हुए मानसी तक्षक ने कहा-"एनिमल जैसी फिल्म का हिस्सा बनना गर्व की बात है। संदीप सर, रणबीर सर और बॉबी सर के साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा।"

Image credits: instagram

2023 की 12 फ़िल्में 100 CR क्लब में, लेकिन नहीं टूट सका 2019 का रिकॉर्ड

2024 में दनादन रिलीज़ होंगी ये एक्शन फिल्में, फ्लॉप कुमार ने कसी पेटी

2024 में इन फिल्मों पर टिका है 7 एक्टर्स का करियर, हिट को तरसे

ऐश्वर्या के 850 CR के मुकाबले Abhishek Bachchan की महज इतनी संपत्ति