Pushpa 2: The Rule, आखिर किस वजह से नाराज़ हुए Allu Arjun , श्रीवल्ली है बड़ी वजह

पुष्पा 2 ( Pushpa 2: The Rule ) के सेट से श्रीवल्ली का लुक ऑनलाइन लीन होने के बाद अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) खासे नाराज़ हैं । उन्होंने फिल्म मेकर को इसके बारे में अपनी चिताएं भी बताई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । Pushpa 2: The Rule के लिए फैंस का इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है। ये साल 2024 की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। एक्शन थ्रिलर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ( Allu Arjun, Rashmika Mandanna ) की जोड़ी देखने के लिए दर्शक बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 

पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्टर किया है। अल्लू- अर्जुन और रश्मिका मंदाना दोनों ने फिल्म को पहले बेहतर और बड़ी होने का दावा किया है। फिल्म की शूटिंग बहुत जोरोशोरों से जारी किया है । 

पुष्पा 2 में श्रीवल्ली का न्यू लुक

हाल ही में, पुष्पा 2 के सेट से श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका मंदाना का लुक ऑनलाइन लीक हो गया था । एक्ट्रेस ने लाल साड़ी पहनी हुई है और वे गहनों से लदी नज़र आ रहीं थीं। बालों में ऑरेंज फूलों का गजरा लगाए हुए मुस्कुरा रहीं थीं। तस्वीर लीक होने के बाद फैंस ने जमकर रिएक्ट किया था। श्रीवल्ली का लुक वायरल होने से अल्लू अर्जुन बहुत नाराज़ हैं।

 

 

अल्लू अर्जुन ने फिल्म मेकर को दी नसीहत

ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 के सेट से फोटो लीक होने से अल्लू अर्जुन खासे परेशान हैं। यूनिट के करीबी सूत्रों के मुताबिक, एक्टर ने फिल्म के सेट पर टाइट सिक्योरिटी नहीं होने पर फिल्म मेकर से नाराज़गी जताई है। अल्लू नहीं चाहते कि ऐसा फिर से ऐसा कुछ हो । वहीं सेट से लीक हुई तस्वीर पर रश्मिका ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

KGF की तर्ज पर पुष्पा की बनाए जाएगी फ्रेंचाइजी

पुष्पा 2: द रूल में फहद फासिल, जगपति बाबू, प्रकाश राज, जगदीप प्रताप बंडारी, सुनील, राव रमेश, धनंजय, अनसूया भारद्वाज ने लीड रोल निभाए हैं। ये मूवी 15 अगस्त, 2024 को थिएटर में रिलीज होगी । इससे पहले अल्लू अर्जुन पुष्पा 3 के बारे में भी इंफर्मेशन शेयर कर चुके हैं। एक्टर ने कहा कि वे फिल्म को एक बड़ी फ्रेंचाइजी में बदलना चाहते हैं ।

ये भी पढ़ें- 

'पुष्पा द रूल' के सेट से लीक हुआ 'श्रीवल्ली' उर्फ रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक, देखें PHOTO

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD