रिलीज से पहले बिके साउथ स्टार सूर्या की Kanguva के राइट्स, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

Published : Mar 21, 2024, 08:02 AM IST
Suriya Film Kanguva On Amazon Prime

सार

Suriya Film Kanguva On Amazon Prime. साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इसका खुलासा हो गया है। मूवी रिलीज से पहले ही इसके ओटीटी अधिकारी अच्छी खासी रकम में बिके हैं। बता दें कि फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर सूर्या (Suriya) की मोस्ट अवेडेट फिल्म कंगुवा (Kanguva) का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था। टीजर को देखने के बाद फैन्स फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच मूवी को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज से पहले ही कंगुवा के ओटीटी राइट्स अच्छी खासी रकम में बिक गए हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के अधिकार ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने खरीदे हैं। खबरों की मानों तो फिल्म को 350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।

रिलीज हो चुका कंगुवा का टीजर

आपको बता दें कि फिल्म कंगुवा का निर्देशन सिरुथाई शिवा ने किया है। इस बीच फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। फिल्म 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पटानी भी सूर्या के साथ लीड रोल में है। सामने आया टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है। इसमें सूर्या का अबतक का सबसे खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। वहीं, फिल्म में विलेन बने बॉबी देओल भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

बॉबी देओल का साउथ डेब्यू

फिल्म कंगुवा से बॉबी देओल साउथ में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सूर्या ने कंगुवा की भूमिका निभाई है, जिसे कंगा के नाम से भी जाना जाता है और बॉबी देओल फिल्म में उधीरन का रोल प्ले कर रहे हैं। सूर्या और बॉबी देओल के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, मारीमुथु, दीपा वेंकट, रवि राघवेंद्र और केएस रविकुमार भी नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म का पहला पोस्टर इसी साल जनवरी में रिलीज किया गया था। फिल्म का निर्माण स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस द्वारा किया गया है। इसमें संगीत देवी श्री प्रसाद का, वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और निषाद यूसुफ इसके एडिटर हैं। 

ये भी पढ़ें...

कौन है वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जो रोज कोसती है पति को और देती है गालियां

PHOTOS: करीना कपूर ने लगाया हॉटनेस का तड़का, न्यू लुक में छा गए शाहरुख खान

हनीमून पर देवों के देव महादेव की पार्वती, पति संग हुई रोमांटिक, PHOTOS

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया
Akhanda 2 Day 3: NBK की फिल्म छाप रही ताबड़तोड़ नोट, 3 दिन में कमा डाले इतने करोड़