38 भाषाओं की फिल्म Kanguva का आ रहा धमाकेदार टीजर, जानें कब होगा रिलीज

Suriya Kanguva Teaser. साउथ सुपरस्टार सूर्या कुमार की फिल्म कंगुवा की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कंगुवा का टीजर 19 मार्च को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हो वाली हैं। इसी बीच साउथ स्टार सूर्या (Suriya) की अपकमिंग फिल्म कंगुवा (Kanguva) से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगुवा के टीजर की रिलीज डेट सामने आई है और यह 19 मार्च को रिवील किया जाएगा। प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो ग्रीन ने इंस्टाग्राम पर खबर शेयर करते हुए लिखा- एक घटना के लिए तैयार रहें! #कंगुवा आपकी पर्सनल स्क्रीन को जलाने के लिए तैयार है। एक सिजल टीजर 19 मार्च को शाम 4.30 बजे आएगा #KanguvaSizzle. बता दें कि फैन्स फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 38 भाषाओं में रिलीज होगी और इसका बजट करीब 350 करोड़ है।

कंगुवा के बारे में

Latest Videos

साउथ स्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा के डायरेक्टर शिवा है। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी लीड रोल में है। वहीं, बॉबी देओल खूंखार विलेन के रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग दो साल की इंटेंट शूटिंग और प्री-प्रोडक्शन के बाद अब फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे सूर्या ने हाल ही में फिल्म में अपने हिस्से के लिए डबिंग शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले, स्टूडियो ग्रीन के निर्माता ज्ञानवेल राजा ने भी बॉबी देओल को फिल्म का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया था। हाल ही में फिल्म से बॉबी का फर्स्ट लुक सामने आया था। फिल्म में बॉबी शक्तिशाली उधीरन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। पोस्टर में बॉबी ताकतवर नजर आए। वह लंबे और गंदे बालों के साथ सैकड़ों लोगों से घिरे हुए दिखाई दिए थे। उनके चेहरे पर गंभीर भाव थे। उनकी आंखें अलग-अलग रंग की थीं।

स्टूडियो ग्रीन की ब्लॉकबस्टर फिल्में

केई ज्ञानवेल राजा के स्टूडियो ग्रीन ने पिछले 16 सालों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इ फिल्मों में सिंघम सीरीज, परुथी वीरन, सिरुथाई, कोम्बन, नान महान अल्ला, मद्रास, टेडी, पाथु थाला जैसी फिल्में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...

पहली ही फिल्म में बोल्डनेस से गदर मचाने वाली ये हीरोइन आखिर अब है कहां

2024 की सबसे महंगी इंडियन फिल्में, TOP 8 में बॉलीवुड की सिर्फ 2

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Holi Milan Samaroh पर Manoj Tiwari ने गाया जोरदार गाना, रंग-गुलाल के साथ झूम उठा हर कोई
क्या मंदी की चपेट में आ सकता है अमेरिका-वर्ल्ड? इसका संकेत दे रहीं ट्रंप की नीतियां। Abhishek Khare
'सबसे पहले ताजमहल को गिरा दो...', Maulana Shahabuddin Razvi ने क्यों कहा ऐसा...
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts