फेमस एक्टर, डायरेक्टर की 48 की उम्र में मौत, 200 से ज्यादा फिल्मों में की थी एक्टिंग

Telugu actor director सूर्य किरण ( Surya Kiran) की बीमारी की वजह से मौत हो गई है।  रिपोर्ट के मुताबिक  48 वर्षीय सूर्या की मौत पीलिया ( jaundice ) की वजह से हुई है । 

Rupesh Sahu | Published : Mar 11, 2024 1:46 PM IST / Updated: Mar 11 2024, 07:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Telugu actor director Surya Kiran passes away । चाइल्ड आर्टिस्ट से फिल्म मेकर बने सूर्य किरण ( Surya Kiran) ने सोमवार, 11 मार्च को चेन्नई में अपने घर में अंतिम सांस ली। रिपोर्टों के अनुसार, 48 वर्षीय सूर्या की मौत पीलिया ( jaundice ) की वजह से हुई । वह बीते कुछ सालों से हेल्थ इश्यु से जूझ रहे थे।

सूर्य किरण की सुपरहिट मूवी

सूर्या का जन्म चेन्नई में तिरुवनंतपुरम में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। मास्टर सुरेश के नाम से उन्होंने 200 से अधिक तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया था । सूर्या की हिट फिल्मों में स्नेहिकन ओरु पेन्नू, कदल मींगल, मंगम्मा सबधम, स्वयं कृशी, संकीर्तन, और डार्लिंग, डार्लिंग ( Snehikkan Oru Pennu, Kadal Meengal, Mangamma Sabadham, Swayam Krushi, Sankeertana, and Darling ) शामिल हैं ।

सूर्य किरण की डायरेक्ट सत्यम हुऑई सुपरहिट

सूर्य किरण ने साल 2003 में, उन्होंने सुमंत और जेनेलिया देशमुख स्टारर सत्यम के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी । रोमांटिक कॉमेडी सत्यम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में धना 51, 2006 में ब्रह्मास्त्रम, 2007 में राजू भाई और 2010 में चैप्टर 6 जैसी चार फिल्मों का डायरेक्शन किया था।

बिग बॉस के घर पहुंचे थे सूर्य किरण

सूर्य किरण ने साल 2020 में नागार्जुन द्वारा होस्ट बिग बॉस तेलुगु के चौथे सीज़न में एंट्री की थी। हालांकि इस घर में वो ज्यादा समय तक नहीं रह पाए थे । वे इस शो से बाहर होने वाले पहले कंटस्टेंट थे।

सूर्य किरण की पर्सनल लाइफ

सूर्य किरण ने एक्ट्रेस कल्याणी से शादी की थी। हालांकि ये मैरिज लंबी नहीं टिकी थी। दोनों ने शादी के कुछ समय बाद ही तलाक ले लिया था। सूर्य किरण की सिस्टर सुजीता भी एक एक्टर हैं । वे कई तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों और शो में काम कर चुकी हैं।

 

 

Share this article
click me!