काजल अग्रवाल के साथ शख्स ने किया यह गलत काम, VIDEO में देखें शर्मनाक हरकत

Published : Mar 07, 2024, 01:24 PM ISTUpdated : Mar 07, 2024, 05:51 PM IST
Kajal Agarwal

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स काजल अग्रवाल के साथ गलत हरकत करता हुआ नजर आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) हाल ही में हैदराबाद में एक स्टोर लॉन्च में शामिल हुईं। इस दौरान वो मरून कलर की एथिनिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस इवेंट में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी लोग शॉक रह गए। दरअसल हुआ ये कि इवेंट में शख्स अचानक से काजल के साथ सेल्फी लेने के बहाने उनके पास आया और फिर उन्हें गलत तरीके से टच करने लगा, ऐसे में काजल परेशान हो गईं और फिर रिएक्ट करते हुए वहां से तुरंत चली गईं।

काजल के फैंस ऐसे निकाल रहे भड़ास

काजल अग्रवाल की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं काजल संग शख्स की इस हरकत करने पर फैंस भड़क उठे। जहां एक ने लिखा, 'ये गलत है। लोगों को अपनी सीमाओं में रहना चाहिए।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इन लोगों को तो वहीं पर पुलिस के हवाले कर देना चाहिए।' आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब किसी अभिनेता को किसी इवेंट में ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस भी ऐसी घटनाओं का सामना कर चुकी हैं।

 

कौन हैं काजल अग्रवाल?

काजल ने 2004 की फिल्म 'क्यों हो गया ना' से बॉलीवुड में अपने करियर शुरुआत की थी। इसके बाद काजल साउथ चली गयीं। उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में काम किया। इसके बाद से वो इंडस्ट्री में ऐसी छाई की लोग उनके दीवाने हो गए।

और पढ़ें..

क्या प्रेग्नेंट हैं परिणीति चोपड़ा? जानें कैसे होने लगी प्रेग्नेंसी की चर्चा

इस एक्ट्रेस को को चौंथी बार भी हुई लड़की, रखा बेहद यूनिक नाम, शेयर की तस्वीर

PREV

Recommended Stories

75 के रजनीकांत इन 3 अपकमिंग फिल्मों में मचाएंगे तहलका, एक रिलीज होगी 2026 में
Akhanda 2 Twitter Review: क्या वाकई पकाऊ है NBK की फिल्म, यहां पढ़ें कमेंट्स