कौन है वो हसीना जो थलापति विजय की आखिरी फिल्म में आएगी नजर, इस डायरेक्टर के हाथ में मूवी की कमान

Published : Mar 04, 2024, 05:53 PM IST
Thalapathy Vijay Last Film

सार

Thalapathy Vijay Last Film. सभी जानते है कि साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने अपनी राजनीति पार्टी बनाई है और अब वे 2 फिल्मों में नजर आएंगे। इसी बीच उनकी आखिरी फिल्म की लीड हीरोइन को लेकर धांसू जानकारी सामने आई है। उनकी दोनों आखिरी फिल्म 2025 में आएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपनी राजनीति पार्टी बना ली है और 2026 में वह इसी पर फोकस करेंगे। इसके पहले विजय 2 फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी आखिरी फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर धांसू जानकारी सामने आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति की आखिरी फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लीड रोल प्ले करेंगी। यह थलापति के करियर की 69वीं फिल्म होगी। वहीं, उनकी 68वीं द ग्रेटेस्ट ऑल ऑल टाइम है। इस फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिवील हो चुके हैं। बता दें कि फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आएंगे।

कौन होगा थलापति विजय की आखिरी फिल्म का डायरेक्टर

थलापति विजय अब एक्टिंग छोड़ राजनीति में जा रहे हैं। 2026 से वह पूरी तरह से राजनीति पर ही फोकस करेंगे। वहीं, अब वे आखिरी 2 फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी 68वीं फिल्म का नाम द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम है। इस फिल्म में थलापति डबल रोल में नजर आएंगे। वहीं, उनकी 69वीं फिल्म का नाम अभी तक रिवील नहीं किया गया है, लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को शाहरुख खान की जवान के डायरेक्टर एटली कुमार निर्देशित करेंगे। वहीं, फिल्म में थलापति के साथ सामंथा रुथ प्रभु रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म को सन पिक्चर के बैनर तले बनाया जाएगा और इसमें संगीत अनिरुद्ध का होगा।

साउथ के सुपरस्टार है थलापति विजय

थलापति विजय साउथ फिल्मों के सुपरस्टार है। उन्होंने साउथ की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। विजय की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म लियो है, जो 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 618 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म में विजय के साथ तृषा कृष्णन लीड रोल में थी। वहीं, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने विलेन का रोल प्ले किया था। खबरें तो यह भी थी कि लियो का दूसरा पार्ट भी आएगा।

ये भी पढ़ें...

करीना ने जमकर हिलाई कमर, तीनों खान का धमाल, अंबानी प्री वेडिंग के 10 बेस्ट PHOTOS

आराध्या-सुहाना या अनन्या, किसने लूटी अंबानी प्री वेडिंग बैश की महफिल

वो हीरोइन जिसने तोड़ा सहेली का घर, दोस्त के पति से लगाया दिल, की शादी

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी