BREAKING: कन्नड़ एक्टर के शिवराम को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है हालत

Published : Feb 28, 2024, 05:35 PM ISTUpdated : Feb 28, 2024, 05:53 PM IST
kannada actor and former ias officer k shivram hospitalized after heart attack

सार

Kannada Actor K Shivram Heart Attack. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ की कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर के शिवराम को हार्ट अटैक आया है। कहा जा रहा है कि उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कन्नड़ एक्टर और पूर्व आईएएस ऑफिस के शिवराम (K Shivram)को दिल का दौरा पड़ा है। हार्ट अटैक के बाद उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि शिवराम को एचसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पहले भी उनका हाई ब्लड प्रेशर का इलाज किया गया था। फिलहाल उन्हें इन्टेनसिव केयर में रखा गया और वे डायलिसिस पर चल रहे है। कन्नड़ फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए फेमस शिवराम राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं।

71 साल के हैं के शिवराम

मशहूर कन्नड़ एक्टर और पूर्व आईएएस ऑफिसर के शिवराम को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बा नल्ले मधु चंद्राके जैसी अन्य कन्नड़ फिल्मों में काम करने वाले के शिरवराम 71 साल के हैं। शिवराम के दामाद भरत का कहना है कि एक्टर को हाई ब्लड प्रेशर के कारण 20 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, बुधवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

IAS ऑफिसर रहे है के शिवराम

कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले के शिवराम आईएएस ऑफिसर रहे हैं और उनका असली नाम शिवरामु केम्पैया है। बता दें कि यारीगे बेडे दुद्दुडु और टाइगर जैसी कन्नड़ फिल्मों के अलावा के शिवराम ने बढ़ते कदम और बोले बोले लड़की जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। उनका जन्म 6 अप्रैल, 1953 को उरुगहल्ली, रामनगर जिले में हुआ था। शिवराम राजनीति में भी एक्टिव रहे हैं और राजनीतिक दलों से जुड़े रहे। वह 2013 में जेडीएस पार्टी में शामिल हुए और 2016 के बाद भाजपा के साथ जुड़ने से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें...

तापसी पन्नू का बिगड़ा बॉलीवुड BOX OFFICE गणित, एक के बाद एक दी FLOP

बॉलीवुड में एक और शादी, अब SRK की हीरोइन बनेंगी दुल्हन, वेडिंग DETAILS

कौन है वो हीरो जो पहली फिल्म से बना STAR, फिर एकसाथ साइन की 70 फिल्में

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी