एक्ट्रेस ने फाड़ डाले ट्रैफिक होम गार्ड के कपड़े, बदसलूकी का वीडियो हुआ वायरल

Published : Feb 28, 2024, 05:29 PM IST
 Sowmya Janu Telugu Actress

सार

एक्ट्रेस सौम्या जानू का वायरल वीडियो देखने के बाद लोग उन पर बुरी तरह भड़क रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि उनका यह व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं है। एक इंटरनेट यूजर ने तो उन्हें जेल तक भेजने की सलाह दे डाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस सौम्या जानू विवादों में घिर गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक ट्रैफिक होम गार्ड के साथ बदसलूकी करते देखा जा सकता है। वे ना केवल ट्रैफिक होम गार्ड पर चिल्ला रही हैं, बल्कि उसका फोन छीनने की कोशिश भी कर रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग नाराजगी जता रहे हैं और क़ानून व्यवस्था में लगे अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। घटना शनिवार रात करीब 8:24 बजे हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके की बताई जा रही है।

गलत दिशा में जा रहीं सौम्या जानू को ट्रैफिक हवालदार ने रोका

कथिततौर पर सौम्या जानू अपनी जैगुआर कार खुद ड्राइव कर रही थीं और गलत दिशा में जा रही थीं। ट्रैफिक गार्ड ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उनकी कार को रोका। इसके बाद सौम्या बहस करने लगीं। वीडियो में सौम्या जानू को गुस्से में ट्रैफिक गार्ड पर हावी होते देखा जा सकता है। वहां मौजूद लोग मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सौम्या जानू उनकी ना सुनते हुए ट्रैफिक गार्ड को ना केवल खरी-खोटी सुना रही हैं, बल्कि वे उनके कपड़े तक फाड़ती नज़र आ रही हैं।

किसने शेयर किया सौम्या जानू की बदसलूकी का वीडियो

सौम्या जानू की बदसलूकी का वीडियो नॉन प्रॉफिट और नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन एनसीएम इंडिया काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "तेलुगु एक्ट्रेस सौम्या जानू ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में रॉन्ग साइड जैगुआर कार चलाने पर ट्रैफिक होम गार्ड द्वारा रोके जाने पर उस पर हमला किया। वीडियो में वे गलत दिशा में गाड़ी चलाने की बात मान रही हैं, फिर भी अपनी हरकतों का बचाव कर रही हैं।"

 

 

वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट

सौम्या जानू का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, वो स्त्री है। मायलार्ड गार्ड को ही जेल में डाल देंगे।" एक यूजर ने लिखा है, "उसे (सौम्या) तीन महीने के लिए जेल भेज दो।" एक यूजर का कमेंट है, "यह स्वीकार नहीं किया जा सकता।" एक यूजर ने लिखा है, "वाकई सौम्या? जैगुआर से गलत दिशा में ड्राइविंग। इसे डिफेंड नहीं किया जा सकता।"

और पढ़ें…

Bigg Boss फेम निक्की तम्बोली ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, Pics पर आए ऐसे कमेंट्स

प्रेग्नेंट हुईं अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे, खुद दिखाया बेबी बंप

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड