सड़क हादसे में घायल हुए 'पुष्पा 2' के कई कलाकार, शूटिंग से लौट रही बस का हुआ एक्सीडेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुष्पा 2 के आर्टिस्ट को लेकर शूटिंग से लौट रही बस से सड़क किनारे रुकी एक अन्य बस को टक्कर मार दी, जिससे कई कलाकार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क . अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' (Pushpa 2 : The Rule) की शूटिंग में व्यस्त हैं।इस बीच फिल्म की टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म के आर्टिस्ट को शूटिंग से ला रही एक बस का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें कई कलाकार घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। घटना तेलंगाना के नालगंदा जिले के नारकेटपल्ली की बताई जा रही है।

कैसे हुआ 'पुष्पा 2' की टीम की बस का एक्सीडेंट

Latest Videos

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम को लेकर जा रही एक बस नारकेटपल्ली में एक अन्य बस से टकरा गई। बस में सवार फिल्म की टीम के कई सदस्य इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि दूसरी बस आरटीसी की थी, जिसमें कोई तकनीकी खराबी आने के बाद ड्राइवर ने सड़क किनारे रोक दी थी। दूसरी ओर 'पुष्पा 2' की टीम की बस के ड्राइवर ने आरटीसी की बस पर ध्यान नहीं दिया और वह उससे टकरा गई। 'पुष्पा 2 : द रूल' की बस टीम मेंबर्स को शूटिंग से लेकर लौट रही थी।

‘पुष्पा 2 : द रूल’ का बजट 450 करोड़ रुपए

बात 'पुष्पा 2 : द रूल' की करें तो इस फिल्म का निर्माण करीब 450 करोड़ रुपए में किया जा रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। उनके अलावा फहाद फाजिल और मोहनलाल भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी कि दिग्गज स्टार जगपति बाबू की भी फिल्म में एंट्री हुई है। खुद जगपति बाबू ने इस बात की पुष्टि कर दी थी और उन्होंने अपने किरदार को चैलेंजिंग बताया था। सुकुमार के निर्देशन में बन रही 'पुष्पा 2 : द रूल' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

अंकुश राजा का नया गाना 'आंचरा ओढ़ावे के कब मिली' वायरल, सपना चौहान के साथ दिखी जबर्दस्त बॉन्डिंग

'मेरी साड़ी नहीं उतरेगी', रवीना टंडन ने अक्षय कुमार संग 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग से पहले रखी थीं ऐसी शर्तें

बिग बॉस OTT सीजन 2 के 9 कन्फर्म कंटेस्टेंट! कच्चा बादाम गर्ल भी दिखेगी

सबसे ज्यादा डिसलाइक किया गया आलिया भट्ट की इस फिल्म का ट्रेलर, देश ही नहीं, दुनियाभर में बनाया रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'