
एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का क्लाइमैक्स सीन लीक हो गया है। इसके बाद इंटरनेट यूजर्स गुस्से में हैं। वे 6 सेकंड की इस वीडियो क्लिप को डिलीट करने की गुजाइश कर रहे हैं। क्योंकि वे किसी तरह का स्पॉयलर नहीं चाहते हैं। दरअसल, सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2 : द रूल' उन भारतीय फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वे फिल्म की रिलीज तक सस्पेंस कायम रखना चाहते हैं। ऐसे में इसके क्लाइमैक्स सीन का लीक होना उन्हें खटक रहा है।
'पुष्पा 2 : द रूल' का क्लाइमैक्स फाइट सीन लीक
'पुष्पा 2 : द रूल' का जो जो क्लाइमैक्स सीन लीक हुआ है, वह एक फाइट सीन है। यह महज 6 सेकंड की वीडियो क्लिप है, जो फिल्म के सेट से ही शूट कर लीक की गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खून से लथपथ एक आदमी हार्नेस (इंसान के शरीर पर बांधे गए फीते, जो उसके गिरने आदि से सुरक्षा करते हैं) में नज़र आ रहा है। इससे ज्यादा इस सीन में कुछ नहीं है। लेकिन इतनी छोटी सी झलक फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर हिंट दे रही है, जो दर्शकों को नागवार गुज़र रहा है।
इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो देख ऐसे रिएक्ट किया
वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने गुस्से भरे अंदाज़ में लिखा है, "डिलीट करो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, 'ये तुम्हे कहां से मिला? पूरी तरह लीक हुआ भाई।" एक यूजर ने लिखा है, "भाई इसे लीक क्यों कर रहे हो?"
कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' पहले 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म पर काम कंप्लीट ना होने की वजह से मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया है। चर्चा है कि यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को पर्दे पर आ सकती है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स इसके अगले साल के लिए पोस्टपोन होने का इशारा भी कर रही हैं। तकरीबन 500 करोड़ रुपए के बजट में बन रही इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, जगपति बाबू और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में दिखाई देंगे।
और पढ़ें…
30 साल में 9 फिल्मों में साथ आए अजय देवगन-तब्बू, बस एक हुई ब्लॉकबस्टर
कौन है कृति सेनन से 10 साल छोटा यह बिजनेसमैन, जो उन्हें कर रहा डेट?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।