ना पैसों की परवाह-ना पावर का खौफ...यहां देखें Pushpa 2 का धमाकेदार ट्रेलर

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरपूर, ट्रेलर में पुष्पा और भंवर सिंह शेखावत के बीच जबरदस्त टकराव दिखाया गया है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का धमाकेदार ट्रेलर रविवार शाम पटना से रिलीज किया। पहली नज़र में यह फिल्म 2021 में आए पहले पार्ट 'पुष्पा : द राइज' के मुकाबले ज्यादा शानदार लग रही है। एक्शन से लेकर डायलॉग्स तक हर जगह फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है। ट्रेलर में ना केवल अल्लू अर्जुन, बल्कि रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल और राव रमेश जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसा है 'पुष्पा 2' का ट्रेलर...

कैसा है अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का ट्रेलर

2 मिनट 48 सेकंड का 'पुष्पा 2' का ट्रेलर हाथी की चिंघाड़ के साथ शुरू होता और फिर एक पॉलिटिशियन को दिखाया जाता है, जो फोन पर किसी से पूछ रहा है, "कौन है यह आदमी...जिसे ना पैसों की परवाह है और ना पावर का खौफ।" इसके बाद आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की सीटी मार एंट्री होती है और पता चलता है कि पुष्पा अब सिर्फ एक नाम नहीं रहा, बल्कि एक ब्रैंड बन चुका है। ताबड़तोड़ एक्शन के साथ कहानी आगे बढती है और फिर एंट्री होती है पुष्पा के सबसे बड़े दुश्मन एसपी भंवर सिंह शेखावत का रोल कर रहे फहाद फाजिल की। फहाद की एंट्री भी बेहद दमदार है। पुष्पा और भंवर का टकराव कहां जाकर रुकता है? इसके लिए तो फिल्म की रिलीज का इंतज़ार करना होगा। लेकिन ट्रेलर में यह ज़रूर बता दिया गया है कि पुष्पा अब सिर्फ फायर नहीं, बल्कि वाइल्ड फायर बनकर लौटा है।

Latest Videos

कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2'

'पुष्पा 2 : द रूल' का निर्देशन पहले पार्ट की तरह ही सुकुमार ने किया है और Mythri Movie Makers के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और फहाद फाजिल के अलावा रश्मिका मंदाना, राव रमेश और ब्रह्माजी जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। साउथ इंडियन फिल्मों की डांसिंग सेंसेशन श्रीलीला इस फिल्म में आइटम नंबर करती नज़र आएंगी। तकरीबन 400-500 करोड़ रुपए इस फिल्म का बजट बताया जा रहा है। फिल्म 5 दिसंबर को तेलुगु के साथ-साथ तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी।

और पढ़ें…

हर विलेन से ठिगना 'पुष्पा 2' का हीरो! जानिए फिल्म में कौन कितना लंबा?

90s में इन 9 स्टार की फीस थी सबसे ज्यादा, नं. 1 कोई खान या कुमार नहीं!

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल