
एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का धमाकेदार ट्रेलर रविवार शाम पटना से रिलीज किया। पहली नज़र में यह फिल्म 2021 में आए पहले पार्ट 'पुष्पा : द राइज' के मुकाबले ज्यादा शानदार लग रही है। एक्शन से लेकर डायलॉग्स तक हर जगह फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है। ट्रेलर में ना केवल अल्लू अर्जुन, बल्कि रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल और राव रमेश जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसा है 'पुष्पा 2' का ट्रेलर...
2 मिनट 48 सेकंड का 'पुष्पा 2' का ट्रेलर हाथी की चिंघाड़ के साथ शुरू होता और फिर एक पॉलिटिशियन को दिखाया जाता है, जो फोन पर किसी से पूछ रहा है, "कौन है यह आदमी...जिसे ना पैसों की परवाह है और ना पावर का खौफ।" इसके बाद आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की सीटी मार एंट्री होती है और पता चलता है कि पुष्पा अब सिर्फ एक नाम नहीं रहा, बल्कि एक ब्रैंड बन चुका है। ताबड़तोड़ एक्शन के साथ कहानी आगे बढती है और फिर एंट्री होती है पुष्पा के सबसे बड़े दुश्मन एसपी भंवर सिंह शेखावत का रोल कर रहे फहाद फाजिल की। फहाद की एंट्री भी बेहद दमदार है। पुष्पा और भंवर का टकराव कहां जाकर रुकता है? इसके लिए तो फिल्म की रिलीज का इंतज़ार करना होगा। लेकिन ट्रेलर में यह ज़रूर बता दिया गया है कि पुष्पा अब सिर्फ फायर नहीं, बल्कि वाइल्ड फायर बनकर लौटा है।
'पुष्पा 2 : द रूल' का निर्देशन पहले पार्ट की तरह ही सुकुमार ने किया है और Mythri Movie Makers के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और फहाद फाजिल के अलावा रश्मिका मंदाना, राव रमेश और ब्रह्माजी जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। साउथ इंडियन फिल्मों की डांसिंग सेंसेशन श्रीलीला इस फिल्म में आइटम नंबर करती नज़र आएंगी। तकरीबन 400-500 करोड़ रुपए इस फिल्म का बजट बताया जा रहा है। फिल्म 5 दिसंबर को तेलुगु के साथ-साथ तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी।
और पढ़ें…
हर विलेन से ठिगना 'पुष्पा 2' का हीरो! जानिए फिल्म में कौन कितना लंबा?
90s में इन 9 स्टार की फीस थी सबसे ज्यादा, नं. 1 कोई खान या कुमार नहीं!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।