अल्लू अर्जुन की Pushpa 3 को मिला टाइटल, जानें किस नाम से बन रही साउथ स्टार की मूवी

Published : Mar 29, 2024, 08:19 AM IST
allu arjun pushpa 3 title revealed as pushpa the roar

सार

Allu Arjun Pushpa 3 Title Revealed. साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियों में है। इसी बीच उनकी फिल्म पुष्पा 3 के टाइटल खुलासा हो गया है। बता दें कि पुष्पा 3 पुष्पा द रोअर के नाम बनेगी। मेकर्स इस पर जल्दी ही काम शुरू करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर जमकर लाइमलाइट में बने हुए। डायरेक्टर सुकुमार की यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच अल्लू अर्जुन के फैन्स के लिए एक ऐसी धांसू खबर सामने है, जिसे सुनने के बाद सभी का उत्साह दोगुना हो जाएगा। दरअसल, पुष्पा 2 की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने पुष्पा के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है। अब फिल्म किस नाम से बनेगी इसका खुलासा भी हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के तीसरे पार्ट का नाम पुष्पा:द रोअर (Pushpa: The Roar) होगा।

पुष्पा:द रोअर की स्क्रिप्ट पर काम जारी

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग इस साल जून तक पूरी कर ली जाएगी। कहा जा रहा है कि शूटिंग के बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का भी तेजी ने पूरा किया जाएगा। मूवी इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच पुष्पा 3 भी सुर्खियों में आ गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो इसका टाइटल रिवील होने के बाद बताया जा रहा है कि मेकर्स इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। मेकर्स पुष्पा के तीसरे पार्ट को सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तीसरे पार्ट में भी अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना ही लीड रोल में होगी।

अजय देवगन से भिड़ेंगे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। 450 करोड़ की इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। एक्शन पैक्ड इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, साई पल्लवी, रणवीर सिंह, फहद फासिल, सुनील मंगलम सहित अन्य स्टार्स है। मोहनलाल का फिल्म में कैमियो है। बता दें कि 15 अगस्त को ही अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज हो रही है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय के साथ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स की फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें...

2024 के 3 महीने में आईं 20 फिल्में, सिर्फ एक 300Cr+ और 4 सौ करोड़ पार

बॉबी देओल की आ रही 8 फिल्में, 4 में दिखेंगे खूंखार, 1 आएगी 38 भाषा में

कॉमेडी-थ्रिलर से भरा होगा मार्च का आखिरी वीकेंड, OTT-थिएटर में धमाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

संक्रांति पर आई 70 साल के हीरो की मूवी का दिखा जलवा, छापे इतने नोट पछाड़ा धुरंधर को!
The Raja Saab 4 Day: प्रभास की फिल्म का मंडे को ऐसा रहा कलेक्शन, कमाई देख लगेगा झटका