
Allu Arjun Pushpa 3 The Rampage Release Update :' Pushpa 2: The Rule' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अल्लू अर्जुन के फैन्स इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उनका इंतजार कुछ लंबा होने वाला है। क्योंकि अल्लू अर्जुन 'Pushpa 3: The Rampage' से पहले दो बड़ी फ़िल्में करने जा रहे हैं। इनमें से एक 1100 करोड़ कमाने वाली शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार के साथ है तो वहीं दूसरी फिल्म डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की है, जिनके साथ वे पहले 'जुलाई' (2012), 'सन ऑफ़ सत्यमूर्ति' (2015) और 'अला वैकुंठपुरमुलू' (2020) जैसी सक्सेसफुल फ़िल्में दे चुके हैं।
हाल ही में नितिन और श्रीलीला स्टारर अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'रॉबिनहुड' की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस फिल्म का निर्माण 'पुष्पा 2' फेम बैनर Mythri Movie Makers ने ही किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बैनर के फाउंडर्स में से एक यालमानचिली रवि शंकर (Y. Ravi Shankar) ने अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताया। वाय. रवि शंकर ने पुष्टि करे हुए कहा कि अल्लू अर्जुन एटली कुमार की अगली फिल्म करेंगे। गौरतलब है कि अभी तक अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म को लेकर सिर्फ सूत्रों के हवाले से खबर दी जा रही थी।
वाय. रवि शंकर ने इस दौरान यह भी कहा कि एटली की फिल्म पूरी करने के बाद अल्लू अर्जुन त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म करेंगे। प्रोड्यूसर ने कहा कि एटली और त्रिविक्रम की फ़िल्में पूरी करने में अल्लू अर्जुन को दो साल का वक्त लगेगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार इस बीच राम चरण के साथ अपनी अगली फिल्म में व्यस्त रहेंगे। जब अल्लू अर्जुन और सुकुमार अपनी इन फिल्मों को पूरा कर लेंगे, तो वे 'पुष्पा 3' के लिए साथ आएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि 2027 में यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी 2028 में इसे रिलीज किया जा सकता है।
'पुष्पा' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'पुष्पा : द राइज' 2021 में रिलीज हुई थी। इसने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का दूसरा पार्ट 2024 में 'पुष्पा 2 : द रूल' नाम से रिलीज हुआ, जिसने वर्ल्डवाइड 1742 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। दोनों पार्ट ब्लॉकबस्टर रहे और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी लेकर आएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।