Mammootty Health Update: 73 साल के सुपरस्टार को कैंसर की खबर के बीच आई बड़ी अपडेट

साउथ, हिंदी और अंग्रेजी को मिलाकर तकरीबन 420 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आ चुके सुपरस्टार ममूटी को कैंसर होने की ख़बरें आ रही हैं। इस बीच उनकी टीम का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

Is Mammootty Diagnosed With Cancer: मलयालम फिल्मों के दिग्गज सुपरस्टार ममूटी को लेकर कुछ ऐसी ख़बरें आईं, जिनसे उनके फैन्स चिंता में पड़ गए। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 73 साल के सुपरस्टार को कैंसर हुआ है, जिसके चलते उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया है। दरअसल, बीते कुछ समय से ममूटी लाइमलाइट से दूर हैं। यही देखने हुए मीडिया में उनके कैंसर होने के कयास लगाए गए। अब ममूटी की टीम ने उनकी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और साफ़ कर दिया है कि उन्हें कैंसर होने की खबरे एकदम फर्जी हैं।

'ममूटी को कैंसर'...ख़बरों पर टीम ने क्या कहा?

ममूटी की टीम ने साफ़ कर दिया है कि सुपरस्टार को कैंसर नहीं हुआ है। वे एकदम ठीक हैं। टीम की माने तो सुपरस्टार ने रमजान में रोजे रखे हैं और इसी के चलते वे फिल्मों से ब्रेक पर चल रहे हैं। मिड डे से बातचीत के दौरान ममूटी की पीआर टीम ने कहा, "यह खबर फर्जी है। वे छुट्टियों पर हैं। क्योंकि उन्होंने रमजान के लिए रोजे रखे हैं। वे शूटिंग शेड्यूल से इसी वजह से ब्रेक पर हैं। असल में, ब्रेक के बाद वे डायरेक्टर महेश नारायण की फिल्म MMMN की शूटिंग पर वापस लौटेंगे, जो कि मोहनलाल के साथ बन रही है।"

Latest Videos

MMMN का पहला शेड्यूल हो चुका है शूट

महेश नारायण के निर्देशन में बन रही MMMN का पहला शेड्यूल श्रीलंका में शुरू किया गया था। यह वो फिल्म है, जिसमें मलयालम फिल्मों के दो सबसे बड़े स्टार्स को साथ लाया जा रहा है। फिल्म का वर्किंग टाइटल 'MMMN' (ममूटी, मोहनलाल, महेश नारायण) रखा गया है। इस फिल्म में ममूटी और मोहनलाल के अलावा नयनतारा, फहाद फाजिल, दर्शना राजेंद्रन जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

ममूटी की आने वाली फ़िल्में (Mammootty Upcoming Movies)

मलयालम, तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और अंग्रेजी को मिलाकर तकरीबन 420 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके ममूटी पिछली बार मलयालम की कॉमेडी फिल्म 'डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स' में नज़र आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'बजूका', 'कलामकवल' शामिल हैं, जो अभी प्रोडक्शन स्टेज में हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान