Amitabh Bachchan की हीरोइन की मौत में नया ट्विस्ट, 22 साल बाद चौंकाने वाला खुलासा, फंसा ये एक्टर

Published : Mar 12, 2025, 09:57 AM IST
Soundarya Death Case

सार

South Actress Soundarya की मौत एक प्लेन क्रैश में हुई थी, लेकिन 22 साल बाद इसे साजिश बताया जा रहा है। साउथ के एक सुपरस्टार पर हत्या का आरोप लगा है, जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।

Soundarya Death Case. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) में नजर आने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या (Soundarya) की मौत को 22 साल हो गए हैं। बता दें कि एक प्लेन क्रैश होने की वजह से उनकी मौत हुई थी। मौत के वक्त वो प्रेग्नेंट थी। हालांकि, इस हादसे के बाद उनकी बॉडी तक नहीं मिली थी। सभी को लगा था कि ये एक हादसा था। लेकिन 22 साल बाद सौंदर्या की मौत को लेकर एक नया ट्विस्ट सामने आया है, जिसने लोगों का माथा घूमा दिया है। अब एक्ट्रेस की मौत को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये हादसा नहीं एक साजिश थी। उनकी मौत की साजिश रची गई थी। इस साजिश में साउथ के एक सुपरस्टार का नाम सामने आ रहा है, जिसके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज की गई है।

एक्ट्रेस से नेता बनी थीं Soundarya

फिल्मों में काम करते-करते Soundarya ने राजनीति में आने का फैसला लिया था। उन्होंने अप्रैल 2004 में भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने जमकर प्रचार-प्रसार भी किया था। इसी दौरान वे एक प्राइवेट जेट से करीमनगर जा रही थीं और रास्ते में ही उनका प्लेन क्रैश हो गया। अब 22 साल बाद उनकी मौत को हत्या बताया जा रहा है। न्यूज18 की एक रिपोर्ट की मानें तो ये हादसा नहीं बल्कि एक साजिश रची गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में साउथ एक्टर मोहन बाबू को सौंदर्या का कातिल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सौंदर्या और मोहन बाबू के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। सौंदर्या की फैमिली ने मोहन बाबू को बेचने से मन कर दिया था। मोहन बाबू ने काफी दबाव भी बनाया था और इसी दौरान सौंदर्या की मौत भी हुई थी। चिट्टीमल्लू नामक के एक शख्स ने अपनी शिकायत में इस पूरी बात का जिक्र किया है। हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक मोहन बाबू की तरफ को बयान सामने नहीं है।

Soundarya के बारे में

कहा जाता है कि सौंदर्या डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थीं। उसी दौरा उनके पिता के एक दोस्त ने उन्हें फिल्म ऑफर की। उन्होंने पढ़ाई छोड़ फिल्मों में करियर बनाने की सोची। उनकी पहली फिल्म गंधर्व थी, जो सुपरहिट रही थी। सौंदर्या रातोंरात स्टार बन गईं थीं। इसके बाद उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। उन्होंने साउथ के कई नामी स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने एकमात्र हिंदी फिल्म सूर्यवंशम में किया था, जिसमें उनके हीरो अमिताभ बच्चन थे। इस फिल्म में सौंदर्या को रेखा ने अपनी आवाज दी थी। एक्टिंग करियर के पीक पर सौंदर्या ने 2003 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीएस रघु से शादी की थी, जो उनके बपचन का दोस्त था।

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?