चियान विक्रम के खिलाफ झूठ बोलने पर अनुराग कश्यप हुए ट्रोल, फैंस ने लगाई क्लास, देखें क्या है मामला

Published : May 23, 2023, 06:53 PM ISTUpdated : May 23, 2023, 07:15 PM IST
Chiyaan Vikra, Anurag Kashyap

सार

चियान विक्रम की पोस्ट ने अनुराग कश्यप की कलई खोलकर रख दी है। इसके बाद नेटीजन्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। कई सारे यूजर्स ने डायरेक्टर  को झूठा बताया है।  

एंटरटेनमंट डेस्क । बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में चियान विक्रम पर अपने ऑफर पर जवाब नहीं देने का आरोप लगाया था। इस पर चियान विक्रम ने रिप्लाई किया है । विक्रम ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि उन्हें कोई ईमेल या मैसेज नहीं मिला था।

चियान विक्रम ने साफगोई से रखी बात

चियान ने ट्वीट किया कि यह जानने के बाद कि अनुराग उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने खुद डायरेक्टर को कॉन्टेक्ट किया और उन्हें बताया किे उन्हें अब तक कोई मेल या मैसेज नहीं मिला।

चियान ने आगे कहा कि अनुराग ने जिस मेल आईडी पर उन्हें कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की थी, वह पुरानी आई थी, जो एक्टिव नहीं थी । जिसकी वजह से गलतफहमी हो गई थी । उन्होंने आगे कहा कि "मैं आपकी फिल्म कैनेडी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि इसमें मेरा नाम है।"

 

 

अनुराग कश्यप ने विक्रम को दिया जवाब

अब अनुराग कश्यप ने एक बार फिर एक पोस्ट में अपनी सफाई पेश की है । उन्होंने लिखा- "बिल्कुल राइट बॉस। जब उन्हें किसी से पता चला कि मैं उनसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं, तो उन्होंने मुझे सीधे कॉल किया। मुझे पता चला कि उनके पास एक दूसरा व्हाट्सएप नंबर है । उस दौरान उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने में भी इंटरेस्ट दिखाया था । लेकिन हम उस दौरान एक शूटिंग में बिजी थे।"

 

 

अनुराग कश्यप को ट्रोल कर रहे नेटीजन्स

अनुराग कश्यप के इस पोस्ट के बाद नेटीजन्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। कई सारे यूजर्स ने अनुराग कश्यप को झूठा बताया है। कई लोगों ने उन्हें फिल्म का प्रमोशन करने के लिए इस तरह के आरोप लगाने की बात कही । देखें ट्रोलर्स

 

 

एक अन्य यूजर्स ने अनुराग कश्यप को झूठ बोलने पर आइना दिखाया है।  

 

ये भी पढ़ें- 

G20 समिट में राम चरण ने की शिरकत, कश्मीर से बेहद मोहब्बत करते हैं नाटू-नाटू स्टार, शेयर किए स्पेशल इमोशन

PREV

Recommended Stories

75 के रजनीकांत इन 3 अपकमिंग फिल्मों में मचाएंगे तहलका, एक रिलीज होगी 2026 में
Akhanda 2 Twitter Review: क्या वाकई पकाऊ है NBK की फिल्म, यहां पढ़ें कमेंट्स