G20 समिट में राम चरण ने की शिरकत, कश्मीर से बेहद मोहब्बत करते हैं नाटू-नाटू स्टार, शेयर किए स्पेशल इमोशन

Published : May 22, 2023, 09:15 PM ISTUpdated : May 26, 2023, 02:58 PM IST
Ram Charan

सार

साउथ सुपर स्टार राम चरण 22 मई को तीसरे G20 वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में पार्टीसिपेट करने के लिए श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने अपने कश्मीर प्रेम के बारे में बात की।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ram Charan attends G20 summit । RRR स्टार राम चरण ( Ram Charan ) ने श्रीनगर में G20 समिट में शिरकत की है। शिखर सम्मेलन के दौरान, एक्टर ने कश्मीर के लिए अपनी मोहब्बत और लगाव के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि  वे 1986 से यहां आ रहे हैं ।

G20 में भाग लेने श्रीनगर पहुंचे राम चरण, टूरिज्म टॉपिक पर रखी बात

ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर ( Oscar-winning film RRR ) के लिए राम चरण को बड़ा क्रेडिट दिया गया है। उन्हें पूरे देश से प्यार और तारीफ मिली है। इस बीच, एक्टर 22 मई को तीसरे G20 वर्किंग ग्रुप की बैठक में पार्टीसिपेट करने के लिए श्रीनगर पहुंचे। तीन दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ, इसमें राम चरण को फिल्म टूरिज्म पर चर्चा में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है ।

RRR के सुपर स्टार ने बताया- श्रीनगर में वो कब से आ रहे हैं...

राम चरण ने कश्मीर में G20 शिखर सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर के लिए अपने प्यार का इजहार किया। एक्टर ने शेयर किया कि उनका बचपन से ही इस स्टेट के साथ स्पेशल बॉन्डिंग रही है।

ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक्टर को जम्मू और कश्मीर के लिए अपने प्यार के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है, उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने चाइल्डहुड में यहां आते रहे हैं। “मैं कई सालों से कश्मीर आ रहा हूं, मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री हैं, बीते 45 साल से हम काम कर रहे हैं, मैं दूसरी जनरेशन हूं। मैं यहां 1986 से आ रहा हूं । मैंने पहली बार कश्मीर में सोनमर्ग को देखा था, मेरे पिता ने इन खूबसूरत लोकेशन पर बड़े पैमाने पर शूटिंग की है।

 

 

आखिर क्या है G20 का गवाह बनने वाले श्रीनगर के ऑडोटोरियम और राम चरण के बीच का कनेक्शन

इसके अलावा, राम ने यह भी कहा कि, 2016 की फिल्म ध्रुव की शूटिंग उसी ऑडिटोरियम में की थी, जहां समिट का आयोजन किया जा रहा है। "आप भरोसा नहीं करेंगे लेकिन मैंने 2016 में ध्रुव मूवी के लिए इस खूबसूरत ऑडिटोरियम में शूटिंग की है। इस लोकेशन में हमने एक पुलिस एकेडमी में रिक्रूटमेंट के लिए सीन शूट किया था ।

G20 के मंच पर नाटू-नाटू सॉन्ग, एक्टर के साथ थिरके डेलीगेट्स

राम चरण ने शिखर सम्मेलन में अपनी मूवी आरआरआर के नाटू- नाटू सॉन्ग पर परफॉरमेंस दी, उनके साथ कई डेलीगेट्स ने भी ज्वाइन किया । एक्टर को G20 मंच पर डांस करते देख फैंस भी एक्साइटेड हो गए।

ये भी पढ़ें- 

'देवरा' में Jr NTR का योध्दा अवतार, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर के लुक के लिए बढ़ी फैंस की बेचैनी, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rajinikanth ने 5 फिल्मों को किया था रिजेक्ट, जानें कौन सी हैं वो
75 के रजनीकांत इन 3 अपकमिंग फिल्मों में मचाएंगे तहलका, एक रिलीज होगी 2026 में