साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू का निधन, 71 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

South Actor Sarath Babu Passed Away. साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 71 साल के एक्टर का हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के जानेमाने एक्टर सरथ बाबू (Sharath Babu) का निधन हो गया है। वह 71 साल के थे। बता दें कि हैदराबाद के एआईजी प्राइवेट अस्पताल में उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। हालांकि, डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। आपको बता दें कि सरथ बाबू का पहले 4-5 सप्ताह से बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज चला था। लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें हैदराबाद रिफर किया गया। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी किडनी, लीवर और शरीर के कई अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे। बेंगलुरु के बाद उन्हें हैदराबाद के एआईजी अस्पताल भर्ती किया गया था। कहा जा रहा है कि उनकी हालत में सुधार है, लेकिन सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।

इसी महीने के शुरुआत में उड़ी थी सरथ बाबू निधन की खबर

Latest Videos

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सरथ बाबू को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज चल रहा था। इससे पहले 3 मई को अस्पताल में इलाज के दौरान उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैली थी। इसके बाद फैन्स और सेलेब्स ने अपनी संवेदना व्यक्त करना शुरू किया था, तब उनके परिवार ने उनकी मौत की खबर को अफवाहों बताया था। घरवालों ने कहा कि वह ठीक हो रहे हैं। शुरू में उनका स्वास्थ्य स्थिर था और वह ठीक हो रहे थे, लेकिन आखिरकार सोमवार को उनका निधन हो गया।

सरथ बाबू की हालत गंभीर थी

इससे पहले पिछले महीने सरथ बाबू को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। 71 साल के एक्टर को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था और उनके मल्टीपल ऑर्गन जो डैमेज हो गए थे, उनका इलाज चल रहा था। कहा जा रहा है कि ऐसा उनके साथ दूसरा बार हुआ था। इसके पहले उन्हें इसी साल मार्च में चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था।

4 दशक से फिल्मों में एक्टिव थे सरथ बाबू

सरथ बाबू तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स में से एक थे। आपको बता दें कि वो पिछले 4 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थे। अपने कयिर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी। उन्होंने 1971 में आई फिल्म पट्टीना प्रवेशम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी से लेकर कईयों के साथ काम किया। उन्होंने नधियै थेडी वंधा कदल, पुथिया गीताई, रेंडेला थरुवथा, एंथा मांचिवादुरा, मुडी सुदा मन्नान, इथु एप्पादी इरुक्कू, अलग विलक्कू, उर्वसी नीवे ना प्रेयसी, उथिरिपुक्कल जैसी कई फिल्मों में काम किया।

 

ये भी पढ़ें...

मालदीव में मौज कर रही TV की नायरा, PHOTOS में देखें मस्ती भरे पल

बोल्ड ड्रेस में बेबी बंप फ्लान्ट कर ग्लैमरस दिखीं अजय देवगन की 'बेटी'

बॉलीवुड के सबसे अमीर Star Kids, जानें TOP 10 की लिस्ट में NO. 1 कौन ?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts